मिसाल: कोर्ट ने महज 24 दिन में सुनाया फैसला, पॉस्को के दोषी को सजा, UP की इस अदालत ने बनाया रिकॉर्ड

admin

कानून के हाथ लंबे होते हैं: 1982 में डकैती, 2023 में सजा, 7 में 6 अभियुक्तों की हो चुकी है मौत, जानें पूरा मामला



अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ जिला न्यायालय ने पॉस्को के आरोपी को महज 24 दिन में सजा देकर नया इतिहास बनाया है. न्यायालय द्वारा आरोपी को 7 साल की सजा सुनाकर जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक दोषी करार दिया गया शख्स पहले भी कई सारे गुनाहों में संलिप्त था. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सुरेंद्र मोहन सहाय के न्यायालय में ये फैसला सुनाया गया.

किशोरी के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास करने के आरोपी को जज ने 7 वर्ष के कारावास व 25000 के अर्थदंड की सजा सुनाई. न्यायाधीश ने चार्ज लगने के 24 दिन के अंदर ही साक्ष्य और गवाहों को सुनने के बाद अपना निर्णय सुना सुनाया है. जिला शासकीय अधिवक्ता पॉस्को महेश सिंह ने बताया कि थाना देहलीगेट में गत 14 जुलाई को कोतवाली क्षेत्र की प्रार्थियों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी, इसी दौरान अज्ञात युवक उसे बहला फुसला कर अपने साथ देहली गेट क्षेत्र के एक खंडहरनुमा मकान में ले गया.

आरोपी ने किशोरी के साथ बुरा काम करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया था. किशोरी के द्वारा शोर मचाने पर और आसपास के लोगों को मौके पर आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया. बाद में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को इमदाद निवासी भोजपुर के रूप में चिन्हित किया और गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया. 1 अगस्त को न्यायालय में आरोपी पर चार्ज लगाया गया. न्यायाधीश ने चार्ज लगने के 24 दिन के अंदर ही गुरुवार को दोनों पक्षों के साक्ष्यों का अवलोकन करने और गवाहों को सुनने के उपरांत आरोपी को 7 वर्ष के कारावास व 25000 रुपए के अर्थ दर्द की सजा सुनाई.
.Tags: Aligarh news, Posco act, UP newsFIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 22:48 IST



Source link