Mirzapur News: इनसे वसूली जाएगी निराश्रित महिला पेंशन की किस्तों की रकम, जानें वजह

admin

Mirzapur News: इनसे वसूली जाएगी निराश्रित महिला पेंशन की किस्तों की रकम, जानें वजह



रिपोर्ट : मंगला तिवारी

मिर्जापुर. पति की मृत्यु के बाद निराश्रित महिलाओं को सरकार की तरफ से पेंशन योजना का लाभ मिलता है. जिले में निराश्रित महिला पेंशन धारक महिलाओं ने 31 मार्च 2023 से पहले आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया तो उनकी पेंशन रोक दी जाएगी. पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए इस प्रक्रिया का पालन अनिवार्य है. इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने दिशा निर्देश जारी किया है.

बता दें मिर्जापुर जिले में लगभग 48780 निराश्रित महिला पेंशन धारकों में से अभी तक मात्र 35 हजार लाभार्थियों ने ही अपना आधार लिंक कराया है. इस बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि अभी जिले में 13 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के आधार लिंक नहीं हो सके हैं, जिनके खाता को ब्लॉक कर दिया गया है.

ब्लॉक का नाम, लंबित लाभार्थियों की संख्या

जमालपुर 1773

नारायनपुर 1574

छानबे। 1571

नगर सिटी 1162

हलिया 921

राजगढ़ 891

मझवां 811

पहाड़ी 706

कोन 629

लालगंज 625

मड़िहान 528

सीखड़ 346

ऐसे कराएं आधार कार्ड का सत्यापन

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि लाभार्थी आधार कार्ड और पासबुक की कॉपी ब्लॉक या जिला प्रोबेशन ऑफिस में भी जमा कर सकते हैं. इसके साथ लाभार्थी के पास उनका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

सत्यापन न कराने पर होगी वसूली

जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बताया कि जिन लाभार्थियों ने आधार कार्ड वेरिफिकेशन नहीं करवाया है, अभी उनके खाता को ब्लॉक कर दिया गया है. आगामी निराश्रित महिला पेंशन उनको नहीं मिलेगी. उन्होंने बताया कि यदि 31 मार्च से पहले लाभार्थी अपना आधार कार्ड वेरिफिकेशन नहीं करवाएंगे तो उनके खाते को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. इसके बाद उनको इस सुविधा का लाभ नहीं प्राप्त होगा. साथ ही ऐसे लोगों की पहचान की जाएगी और यदि फर्जी पाए जाते हैं तो उन्हें अब प्राप्त हुई पूरी पेंशन की राशि वसूली जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aadhar card, Mirzapur news, Pension schemeFIRST PUBLISHED : March 15, 2023, 22:20 IST



Source link