मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पानी की सप्लाई को हाईटेक किया जाएगा. इसके लिए सेंसरयुक्त कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. वहीं, कर्मचारियों को सिमकार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगे. महज एक क्लिक में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी और पुनः क्लिक करने पर सप्लाई रुक जाएगी. खास बात यह है कि सेंसरयुक्त कंट्रोल रूम से भूमिगत पानी टंकी, जल शोधन संयंत्र व शिरोपरी जलाशय तीनों एक साथ जुड़े रहेंगे.
इससे कर्मचारी आसानी से तीनों को नियंत्रित कर पाएंगे. जल निगम ने नगर पालिका से कर्मचारियों का डाटा मांगा है. डॉक्युमेंट उपलब्ध होते ही कंट्रोल रूम को सेंसरयुक्त बना दिया जाएगा. इसके बाद जिले में पानी की समस्या खत्म होने की तगड़ी संभावना है. योजना पर काम चल रहा है.
इस योजना के तहत होगा काममिर्जापुर जिले में अमृत योजना के तहत कराया जा रहा कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 133 करोड़ रुपये से गंगा जल आधारित योजना का निर्माण कराया गया है. योजना के तहत पानी की सप्लाई अत्याधुनिक तरीके से की जाएगी. इसके लिए एकीकृत कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से शिरोपरि जलाशय, पानी टंकी और जल शोधन संयंत्र तीनों एक साथ जुड़े रहेंगे.
कर्मचारी के एक क्लिक करते ही पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि इंटरनेट आधारित कंट्रोल रूम से पानी टंकी भर जाने पर अलर्ट मिलेगा. वहीं, गड़बड़ी होने पर पानी की सप्लाई आटोमेटिक रुक जाएगी. इससे पानी भी बर्बाद नहीं होगा और दिक्कत भी नहीं होगी.
कर्मचारियों को सिमकार्ड होगा एलॉट इंटरनेट आधारित स्वचालित कंट्रोल रूम बनाने के लिए कर्मचारियों को सिमकार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. आईडी प्रूफ व आधार कार्ड से ही कर्मचारियों को सिम एलॉट किया जाएगा. जल निगम की ओर से कर्मचारियों का डाटा मांगा गया है. डाटा मिलने पर इंटरनेट आधारित कंट्रोल रूम से सप्लाई की जा सकेगी.
तैयार होगा ऑटोमेटिक स्काडा सिस्टमजल निगम के अधिशासी अभियंता ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि अमृत योजना के तहत बनाएं गई पानी टंकी व सप्लाई चैन को इंटरनेट आधरित किया जाएगा. इसके लिए एक सेंसरयुक्त कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. कंटोल रूम से आठों जोन जुड़े रहेंगे. आईडी उपलब्ध होते ही आटोमेटिक स्काडा सिस्टम बना लिया जाएगा.
Tags: Local18, Mirzapur news, News18 uttar pradeshFIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 13:23 IST