रिपोर्ट – मंगला तिवारीमिर्जापुरः खेती में लागत के अनुरूप मुनाफा नहीं होने से किसानों को काफी घाटा होता है. इसके वजह से काफी संख्या में किसानों का खेती के तरफ से रुझान भी हट रहा है. हालांकि सरकार ने किसानों को फायदा हो इसके लिए अलग अलग योजनाएं बनाई है. ऐसी ही सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका नाम है कुसुम योजना. मिर्जापुर में इस योजना के अंतर्गत किसानों को 60 प्रतिशत की सब्सिडी पर सोलर पम्प दिया जा रहा है. आइए जानते कैसे करें आवेदन.
गौरतलब हो कि किसानों के लिए खेती में सिंचाई एक प्रमुख समस्या बनकर सामने आई है. ऐसे में किसानों को सहूलियत के लिए सरकार सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया करा रही है. किसान बहुत कम दाम पर प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ उठाकर अपने खेतों में सोलर पंप को लगवा सकते हैं. 21 जनवरी से किसान वेबसाइट पर आननलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आवेदन से पहले आपको कुछ बातों के बारे में जानना जरूरी है.
ऐसे करें आवेदन:-पंजीकृत किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट upagriculture.com पर जाएं.-यहां जो पेज ओपन होगा, उस पर सोलर पंप के लिए फार्म भरना होगा.– आवेदन की जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आवेदन को भरना होगा.– इसके बाद टोकन जनरेट होगा.– कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ ऑनलाइन 5000 रुपए टोकन मनी के रूप में जमा करना होगा.– टोकन कन्फर्म होने के एक सप्ताह के अंदर 40 प्रतिशत कृषक धनराशि इंडियन बैंक के किसी भी शाखा में जमा करना होगा.
पानी के लेवल की जांच कर करें आवेदन:उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि मिर्जापुर जनपद में 170 सोलर पंप का आवंटन प्राप्त हुआ है. जो 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी के हैं. उन्होंने कहा कि जो भी किसान आवेदन करना चाहते हैं वो पहले पानी के लेवल को जांच लें. क्योंकि पानी के लेवल के हिसाब से ही आप अपने सोलर पंप का चयन करें ताकि भविष्य के में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 16:22 IST
Source link