MIRZAPUR: इस मंदिर में मां के दर्शन से होती है संतान की प्राप्ति, यहां एक युवक ने काट लिया था अपना गला

admin

MIRZAPUR: इस मंदिर में मां के दर्शन से होती है संतान की प्राप्ति, यहां एक युवक ने काट लिया था अपना गला



रिपोर्ट – मंगला तिवारी मिर्जापुर: हलिया क्षेत्र में स्थित गड़बड़ा धाम में बीते दिनों एक युवक ने गला काट लिया था. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. युवक अपनी मां के साथ दर्शन करने के लिए गया था. घटना के दो दिन बाद युवक की मां भी मंदिर पहुंच कर हंगामा किया था. गर्भगृह में घुसकर महिला ने सरिया से शीतला मां के विग्रह पर हमला कर दिया था. आइए जानते हैं क्‍या है इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा और कहां स्थित है यह मंदिर…

लालगंज तहसील के हलिया ब्लाक में स्थित गड़बड़ा धाम अति प्राचीन है. किदवंतियों के मुताबिक मां शीतला यहां पर लगभग तीन सौ वर्ष पूर्व टेढ़ी नीम के खोखले से प्रकट हुई थीं. बाद में स्थानीय लोगों ने मां शीतला का मंदिर बनवा दिया. ये स्थान जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत की तलहटी में सेवटी नदी के किनारे स्थित है.

भक्तों की अभिलाषा होती है पूर्णश्रद्धालु पूरी आस्था से मां का दर्शन-पूजन करते हैं. गड़बड़ा धाम में दर्शन मात्र से ही भक्तों की अभिलाषा पूर्ण हो जाती है. मां शीतला का ऐसा प्रताप है कि वह चमत्कार ही लगता है. इस वजह से यहां अन्य जनपदों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. शारदीय व वासंतिक नवरात्र के अलावा अगहन शुक्ल पक्ष मे पंद्रह दिनों भव्य मेला लगता है. भक्तों की मुरादें पूरी होने पर यहां पर मुंडन संस्कार के साथ मनौती मानने वाले रोट व लपसी का भोग लगाते हैं.

दर्शन से होती है संतान की प्राप्तिशीतला माता मंदिर काफी प्रसिद्ध है, जो कि भक्तों की मनोकामना पूर्ण होने के लिए पूरे क्षेत्र में विख्यात है.मान्यता है कि संतान प्राप्ति के लिए यहां अगर कोई दंपति पहुंचता है तो उनकी इच्छा मां शीतला जल्द पूर्ण करती है. इसके अलावा यदि कोई चेचक जैसी बीमारी से ग्रसित है. उसको इस मंदिर के कुंड का जल ले जाकर स्नान करा दिया जाय तो वह स्वस्थ हो जाता है. ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से प्रेतात्मा शरीर छोड़ देती है. इस वजह से मंदिर में प्रत्येक दिन रोग मुक्ति तथा प्रेत बाधा मुक्ति के लिए हजारों की संख्या में लोग हाजिरी लगाते हैं.

असाध्य रोगों से मिलता है छुटकारामंदिर के पुजारी राम आसरे मिश्र ने बताया कि मां की असीम कृपा है. मां के कुंड का जल लगाने से चेचक का दाग समाप्त हो जाता है. साथ ही असाध्य रोग से भी मुक्ति मिलती है. पुजारी ने बताया कि यहां दूर दराज से लोग अपने आरजू लेकर आते हैं. मां भक्तों के हर मुराद पूरी करती है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur City NewsFIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 16:16 IST



Source link