Mirzapur Fact Check: ठंड भरी रात में सब पड़ जाते हैं पस्त, पर पुलिस के जवान करते दिखे गश्त

admin

Mirzapur Fact Check: ठंड भरी रात में सब पड़ जाते हैं पस्त, पर पुलिस के जवान करते दिखे गश्त



रिपोर्ट : मंगला तिवारी

मिर्जापुर. जब रात के 12 बजे तापमान 5 डिग्री सेल्सियस हो, शीतलहर के साथ कोहरे का जबरदस्त प्रकोप हो, तब कोई भी बाहर निकलने की सोच नहीं सकता. लेकिन ऐसे में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो आपके और आपके शहर की सुरक्षा के लिए गश्त कर रहे होते हैं.

मिर्जापुर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. रात्रि में तापमान 5 डिग्री तक चला जाता है. इसके बाद भी पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ जनता की सेवा में लगे रहते हैं. मिर्जापुर शहर में NEWS18 LOCAL की टीम ने रात्रि पड़ताल की. भीषण ठंड में भी पुलिस के जवान गश्त लगाते नजर आए. कहीं पैदल, तो कहीं बाइक से और कहीं लाइट से वे जनता की सेवा कर रहे थे.

रात के 11:30 बजे गश्त

हमारी टीम सबसे पहले सुरेखापुरम कॉलोनी पहुंची. जहां सुरेखापुरम कॉलोनी में पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ सिटी बजाकर टॉर्च के सहारे गलियों में भ्रमण करते नजर आए. पुलिस के जवान से जब बातचीत की तो उन्होंने बताया कि रात्रि के 11 बजे से 5 बजे तक इसी तरह गश्त करके चोर-उच्चकों की योजनाओं पर अंकुश लगाता हूं.

रात 12 बजे भी अलर्ट

कटरा कोतवाली के नटवां तिराहा पर यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस के तीन जवान मुस्तैदी से मौजूद दिखे. अलाव के सहारे रात की ठंड से मुकाबला करते जवानों ने वाहनों के आवागमन को सुचारू बनाए रखा था. संदेह होने पर लोगों से पूछताछ भी कर रहे थे. पुलिस के जवान ने बताया कि इस पुल से वाहन न जाए, इसके साथ ही जाम की समस्या न हो इसलिए हम लोगों यहां ड्यूटी देते रहते हैं.

12:30 बजे इमामबाड़ा के पास

कटरा क्षेत्र के इमामबाड़ा में रात के 12 बजकर 13 मिनट पर पुलिस के दो जवान हाथ में लाठी लेकर सिटी व टार्च के साथ गश्त करते दिखे. इस दौरान गलियों में जाकर भी गश्त किया, वहीं गली में खड़े लोगों से पूछताछ भी करते हुए नजर आए.

रात 1 बजे त्रिमोहानी में शहर कोतवाल

शहर के सबसे व्यस्त इलाके में पुलिस के दो जवान अलाव के सहारे ड्यूटी में तैनात दिखे. इसी बीच शहर कोतवाली प्रभारी अरविंद मिश्रा भी सायरन बजाते हुए पहुंचे. शहर कोतवाली प्रभारी ने मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि गलियों में भ्रमण करते रहें, आते जाते कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उससे पूछताछ करें.

होमगार्ड नहीं, इन्हें भी समझिए जवान

पुलिस जवानों के साथ होमगार्ड की भी सराहना की जानी चाहिए. जिन्हें जिस चीज की ड्यूटी मिलती है वो शिद्दत से निभाते हैं. शायद यही वजह है कि होमगार्ड के जवान रात के 12 बजकर 26 मिनट पर रोडवेज तिराहा पर बिना अलाव के सहारे ड्यूटी करते नजर आए. होमगार्ड के जवान से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमलोग तिराहे पर ड्यूटी देते हैं. संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते है. कई बार भटके यात्री मिल जाते है तो उन्हें रोडवेज रैन बसेरे में रुकने की सलाह देते हैं. परिवार के लोगों की चिंता के सवाल पर कहा कि घर के लोग बड़े चिंतित रहते हैं, लेकिन यह हमारी ड्यूटी है और इसे करना हमारा फर्ज है. दो दिन से अलाव नहीं जल रहा है. बावूजद हम ड्यूटी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cold wave, Mirzapur news, Mirzapur PoliceFIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 21:00 IST



Source link