रिपोर्ट : मंगला तिवारी
मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर पुलिस ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के 44 वर्षीय शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर यह गिरफ्तारी की गई है. वायरल वीडियो होली के समय का है, जिसमें शिक्षक रंग लगाने के बहाने छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा है.
बता दें मिर्ज़ापुर जनपद में बथुआ स्थित राजकीय औद्योगिक संस्थान कॉलेज से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो होली का बताया जा रहा है. जिसमें कॉलेज में पढ़ाने वाला एक शिक्षक एक छात्रा को गलत तरीके से रंग लगा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है.
अचानक छुट्टी पर गया शिक्षक
कॉलेज के शिक्षक व प्रभारी प्रिंसिपल उमा शंकर सिंह के मुताबिक, वीडियो वायरल होने के बाद चौकी से जांच के लिए कॉलेज में पुलिस पहुंची थी. तब जा कर हमलोगों को इस वीडियो के बारे में जानकारी हुई है. वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षक कॉलेज में ही पढ़ाते हैं. इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहे शिक्षक चार दिनों से छुट्टी पर हैं.
24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गलत तरीके से एक व्यक्ति बच्ची को रंग लगा रहा है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्राधिकारी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी शख्स को मात्र 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी विजय कुमार सिंह राजकीय ITI कॉलेज में फिटर ट्रेड से शिक्षक है. वीडियो में छात्रा के साथ गलत व्यवहार यह व्यक्ति कर रहा था, इस व्यक्ति को पकड़कर इस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mirzapur crime news, Molestation, Viral Video on Social MediaFIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 23:10 IST
Source link