Last Updated:March 24, 2025, 23:15 ISTMandaliya hospital mirzapur: छोटे शहरों के अस्पतालों में अभी तक बहुत कम सुविधाएं होती थीं. अब धीरे-धीरे वहां भी तमाम तरह के जांच आदि की सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.X
मंडलीय अस्पतालमिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के अधीन मंडलीय अस्पताल में भी अब मरीजों को बीएचयू की तरह सुविधाएं मिलेगी. प्रतिदिन दो हजार मरीजों की जांच हो सकेगी. मेडिकल कॉलेज के अधीन आने के बाद मंडलीय अस्पताल में सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय पैथोलॉजी को हाईटेक किया गया है. बीएचयू की तरह मरीजों को लैब में सुविधाएं मिलेगी. मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यहां लेटेस्ट मशीनों से जांच कुछ ही घंटों में जांच हो सकेगी.
मंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में दो हजार मरीज आते हैं. अस्पताल में स्थित पैथोलॉजी में अभी तक प्रतिदिन 500 सैम्पल की जांच होती थी. इससे, घंटों तक मरीजों को परेशान होना पड़ता था. मंडलीय अस्पताल के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बीएचयू की तरह लैब में सुविधाएं देने की पहल की. अब पैथोलॉजी में प्रतिदिन 500 की जगह दो हजार सैम्पल की जांच हो सकेगी. मरीजों को इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा. जांच के लिए मशीन सहित अन्य इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं.
इन जांच की सुविधा उपलब्धपैथोलॉजी में सीबीसी, इलेक्ट्रोलाइट, मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, एलएफ़टी, केएफटी और यूरिन आदि की जांच उपलब्ध है. आइपीएचएल लैब शुरू होने के बाद कैंसर के प्रथम स्टेज की जांच, थायराइड की जांच और अन्य जांच आसानी से हो सकेगी. जांच के लिए हाइटेक मशीनें मंगाई जाएगी. ट्रेनिंग के बाद कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. मरीजों को किसी भी जांच के लिए बाहर की पैथोलॉजी में नहीं जाना पड़ेगा.
बीएचयू की तरह मिलेंगी सुविधाएंमेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मंडलीय अस्पताल की सुविधाओं को बीएचयू की तरह किया जा रहा है. इलाज के लिए जांच जरूरी है. यहां पर स्थित लैब में बीएचयू की तरह सुविधाएं मिलेंगी. 500 की जगह अब 2,000 मरीजों की जांच हो सकेगी. उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि किसी भी मरीज को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :March 24, 2025, 23:15 ISThomeuttar-pradeshमिर्जापुर मेडिकल कॉलेज में मिलेगी बीएचयू वाली ये सुविधा, मरीजों को होगा आराम