मंगला तिवारी/मिर्जापुर: कोरोना के बाद से ही सरकार ऑक्सीजन क्षमता उच्च स्तरीय करने को लेकर काम कर रही है. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मंडलीय अस्पताल में आपूर्ति सुचारू रूप से करने के लिए एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) प्लांट स्थापित किया जा रहा है. प्लांट के स्थापित हो जाने के बाद मरीजों के लिए आसानी से ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी. मंडलीय अस्पताल में अब तक का सबसे बड़ा प्लांट लगवाया जा रहा है. प्लांट के लग जाने के बाद 20 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन इंस्टॉल किया जा सकेगा, जिसके बाद आसानी से सभी वार्डों में ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी.
मिर्जापुर जिले में स्थित मंडलीय अस्पताल में मेडिकल कॉलेज के अधीन आने के बाद लगातार सुविधाएं बेहतर हो रही है. मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रूप से 24 घंटे हो सके, इसके लिए एक करोड़ 10 लाख की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. ऑक्सीजन प्लांट को लेकर काम शुरू हो गया है, जहां 20 हजार लीटर लिक्विड को स्टोर करने के लिए टैंक का कार्य पूरा करा लिया गया है. इसमें ऑक्सीजन लिक्विड को स्टोर किया जा सकेगा.
पहले से स्थापित है दो छोटे प्लांटमिर्जापुर जिले में इससे पहले दो छोटे प्लांट मंडलीय अस्पताल में स्थापित है, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. एक हफ्ते में इसे शुरू कर दिया जाएगा. मंडलीय अस्पताल के मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, बच्चा वार्ड सहित अन्य जगहों पर आक्सीजन की आपूर्ति होती है. यहां पर कई आस- पास के जिलों से लोग दिखाने के लिये आते है.
ऑक्सीजन आपूर्ति में नहीं होगी समस्यामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. बी. कमल ने बताया कि कोविड संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी पड़ने पर सबसे पहले 350, 250 और 900 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) का प्लांट लगाया गया था, जो हवा से ऑक्सीजन बनाता है. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं होने के वजह से बाहर से खरीदना मंगाना पड़ता था. लेकिन अब इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस प्लांट के स्थापित हो जाने के बाद ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी. साथ ही मंडलीय अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगा.
.Tags: Mirzapur news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 22:14 IST
Source link