Last Updated:April 22, 2025, 17:32 ISTUPSC 2024 Result : मड़िहान तहसील में तैनात एसडीएम सौम्या मिश्रा ने UPSC 2024 में 18वीं रैंक हासिल कर आईएएस बनीं. यह उनका चौथा प्रयास था. सौम्या ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों और अध्यापकों को दिया. उन्होंने पीसीए…और पढ़ेंX
आईएएस सौम्या शुक्लाहाइलाइट्सएसडीएम सौम्या मिश्रा UPSC में 18वीं रैंक हासिल की.चौथे प्रयास में UPSC में सफल हुईं सौम्या मिश्रा.सौम्या मिश्रा ने सफलता का श्रेय परिजनों को दिया.मिर्जापुर : यूपीएससी ने 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस रिजल्ट में मड़िहान तहसील में तैनात एसडीएम सौम्या मिश्रा ने 18वीं रैंक हासिल की है. सौम्या मिश्रा पीसीएस 2021 में दूसरे स्थान पर थीं. वर्तमान में वह मड़िहान तहसील में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. ऑफिस में काम करते हुए ही उनका रिजल्ट आया और सौम्या मिश्रा आईएएस बन गईं. UPSC के लिए यह उनका चौथा प्रयास था, जिसमें वह सफल हुईं. इससे पहले तीन प्रयासों में वह असफल रही थीं.
एसडीएम सौम्या मिश्रा उन्नाव की रहने वाली हैं. उनकी पढ़ाई दिल्ली से हुई है. सौम्या मिश्रा के पिता राघवेंद्र मिश्रा दिल्ली गवर्नमेंट में हिंदी के प्रोफेसर हैं और मां रेणु मिश्रा हाउसवाइफ हैं. सौम्या मिश्रा दूसरे प्रयास में पीसीएस बनी थीं और चौथे प्रयास में UPSC में 18वीं रैंक हासिल की है. आईएएस बनने के बाद सौम्या मिश्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों, अध्यापकों और प्रोफेसर को दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा चौथा प्रयास था और इसमें सफलता मिली है.
तीन बार फेल होने के बाद भी नहीं मानी हारसौम्या मिश्रा ने बताया कि यह उनका चौथा प्रयास था. दूसरे प्रयास में वह इंटरव्यू में फेल हो गई थीं और तीसरे प्रयास में प्रिलिम्स भी नहीं निकला था. हालांकि, चौथे प्रयास में वह कामयाब हुईं. इससे पहले उन्हें एसडीएम न्यायिक की पोस्ट मिली हुई थी, जहां काम के साथ समय भी मिल जाता था. डीएम प्रियंका निरंजन ने अभिभावक की तरह सहयोग दिया, जिसकी वजह से उन्हें अध्ययन के लिए पर्याप्त समय मिल सका.
तैयारी के दौरान न करें ये गलतीसौम्या मिश्रा ने बताया कि फेल होने से निराश नहीं होना चाहिए. अगर आप एक बार या दो बार फेल हो रहे हैं तो डिप्रेशन में न जाएं. अपनी गलतियों पर काम करें और एकाग्रचित होकर पढ़ाई करें. आपको जरुर सफलता मिलेगी. मैंने आईएएस बनने के लिए तैयारी शुरू की थी और आईएएस के साथ पीसीएस के लिए भी अप्लाई किया था. वहां पर चयन हुआ था, लेकिन उसके बाद भी मैंने पढ़ाई जारी रखी.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 22, 2025, 17:32 ISThomecareerऑफिस में काम रही थी SDM सौम्या मिश्रा, तभी आ गया UPSC का रिजल्ट, बन गई IAS