Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर और भदोही में आज भी दरी और कालीन का बड़े स्तर पर कारोबार किया जाता है. मुगलकाल में ही यह कारोबार दुनियाभर में फैल गया था. ऐसे में मिर्जापुर के कालीन के व्यवसाई विक्रम जैन ने बताया कि यहां की दरी और भदोही के कालीन को जीआई टैग मिला हुआ है. साथ ही दोनों जगहों की कालीन और दरी बेहद क्लीन होती है.