मुकेश पाण्डेय/मिर्जापुर: अगर आप मिर्जापुर में स्थित प्रसिद्ध फॉल घूमने के लिए आ रहे हैं, तो प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन को जान लीजिए. गाइडलाइन न मानना आपको भारी पड़ सकता है. बता दें कि पर्यटन स्थलों पर बारिश में काफी भीड़ उमड़ती है. जहां फॉल में अचानक से पानी बढ़ने और नियमों को न मानने की वजह से पिछले वर्ष कई हादसे हुए थे. इस बार बारिश से पहले प्रशासन ने पर्यटन स्थल पर घूमने वालों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. गाइडलाइन का पालन न करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
एसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि बारिश से मिर्जापुर में विंढमफाल, टांडा फाल व खड़ंजा आदि फॉल है. जहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. अब सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. फॉल पर समय अवधि के दौरान ही पर्यटकों को अंदर रहने की अनुमति रहेगी. शराब पीकर या लेकर फॉल में जाने पर विधिक कार्रवाई होगी. फॉल के सुरक्षा के मद्देनजर जारी गाइडलाइन को न मानने पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.
महिला सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यानएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि महिला सुरक्षा का भी इस बार ध्यान रखा गया है. उनकी सुरक्षा के लिए गुंडा दमन दल और एंटी रोमियो स्क्वाड की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी. जिन थाना अंतर्गत फॉल आता है. वहां पर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ नजर रखेंगे, जो भी पर्यटक घूमने जा रहे है. वह नियमों का पालन करें.
इन फॉलो पर उमड़ती है भीड़मिर्जापुर जिले में 12 से ज्यादा फाल हैं. जहां लखनिया दरी, विंढमफाल, सिरसी फाल, सिद्धनाथ दरी, खड़ंजा फाल, कुशियरा फाल, बकरिया फाल व टांडा फाल में पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है. यहां पर वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, गाजीपुर सहित अन्य जनपदों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते है.
Tags: Local18, Mirzapur City News, Mirzapur news, Mirzapur News TodayFIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 11:16 IST