मिर्जापुर का रामबाण फल! पिएं जूस, लू रहेगी दूर, दवा से तेज, गर्मियों में सेहत के लिए अमृत

admin

वैज्ञानिक से जानिए शहद के पीछे का विज्ञान: असली, मिलावटी या ज़हरीला?

Last Updated:April 27, 2025, 23:20 ISTPhalsa Juice Benefits in hindi : इसका जूस पीते ही लू छूमंतर हो जाती है. गर्मी का असर बिल्कुल नहीं होता. ये फल सिर्फ गर्मियों में एक महीने मिलता है. इसकी कीमत सेब और आनार से भी ज्यादा है.X

फालसाPhalsa Juice Benefits/मिर्जापुर. गर्मी के दिनों में लोग कोल्डड्रिंक पीना खूब पसंद करते हैं. कोल्डड्रिंक के साथ गन्ने और मौसमी के जूस की डिमांड भी बढ़ जाती है. लू से बचने के लिए लोग कई तरीके आजमाते हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में एक ऐसा फल मिलता है, जिसका जूस पीते ही लू छूमंतर हो जाती है और गर्मी का असर बिल्कुल नहीं होता है. ये फल सिर्फ गर्मियों में ही मिलता है. पेट के लिए ये रामबाण है और इम्युनिटी बढ़ाने में भी दवा से तेज काम करता है. गर्मी के दिनों में लोग तेज धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए कई तरह के जूस पीते हैं. इनमें से कई जूस गर्मी से तो बचाते हैं, लेकिन सेहत को नुकसान पहुंचाते हैं.

यूपी के मिर्जापुर में पैदा होने वाला फालसा का जूस पीने से लू और गर्मी कोसो दूर भागती है. इस फल का बीज खाने से पेट की कई बीमारी दूर हो जाती है. ये फल न सिर्फ रामबाण है बल्कि विटामिन ए और विटामिन सी के गुणों से भरपूर है. इसमें कई ऐसे एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं, जो कई बीमारियों से बचाते हैं. ये फल इतना गुणकारी है कि इसकी कीमत सेब और अनार से भी ज्यादा होती है.

पेट के लिए रामबाण

एक्सपर्ट जग्गा सिंह लोकल 18 से कहते हैं कि फालसा की तासीर ठंडा होती है. गर्मियों के लिए फालसा को सुपरफ्रूट माना गया है. इसका जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. गर्मियों में इसका सेवन कर लेने से धूप और गर्म हवाओं का असर नहीं होता है. फालसा का बीज पेट के लिए रामबाण इलाज है. पाचन शक्ति को मजबूत करता है. ये फल मात्र एक महीने ही उपलब्ध रहता है. एक महीने के बाद पूरे साल नहीं मिलता है. इसका रस बनाकर ठंडी जगह में रखकर स्टोर किया जा सकता है, जो कई दिनों तक खराब नहीं होता है.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :April 27, 2025, 23:20 ISThomeuttar-pradeshमिर्जापुर का रामबाण फल! पिएं जूस, लू रहेगी दूर, दवा से तेज, सेहत के लिए अमृत

Source link