मिल्कीपुर हार के बाद महाकुंभ पर फिर बोले अखिलेश यादव, ट्वीट कर लिखी ऐसी बात, देख भड़के लोग

admin

10वीं में 96.7%,12वीं में 96.8% मार्क्स, JEE में रैंक 5456, अब करते हैं ये काम

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 09, 2025, 19:13 ISTAkhilesh Yadav Viral tweet: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर कहा, प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. उनके इस ट्वीट पर कई लोग ने उन्हें जवाब दिया है…और पढ़ेंअखिलेश यादव ने महाकुंभ में लगे जाम को लेकर किया ट्वीट . प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में भारी संख्या में लोग घूम रहे हैं. पूरे शहर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. संगम पहुंचने के लिए 10 से 15 किलोमीटर का जाम लगा हुआ है. इसका प्रभाव आस-पास के जिलों में भी देखने को मिल रहा है जहां लोग जाम का सामना कर रहे हैं. वहीं अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है और योगी सरकार से बड़ी मांग की है. आइए जानते हैं पूरा मामला.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट कर कहा, ”महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि हर तरफ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए, आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है? प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज में जाम, रीवा रोड की तरफ से गौहनिया में 16 किमी पहले से जाम और वाराणसी की तरफ से 12 से 15 किमी के जाम के व ट्रेन के इंजन तक में भीड़ के प्रवेश कर जाने के समाचार हर जगह प्रकाशित हो रहे हैं, आम जन जीवन दूभर हो गया है. उप्र सरकार असफल हो चुकी है, वो अहंकार से भरे झूठे विज्ञापन में ही दिख रही है लेकिन सच में जमीन पर नदारद है.”

संत प्रेमानंद का विरोध क्यों हो रहा? मथुरा के लोग गुस्से में पहुंचे DM के पास, बोले- रोज रात…

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने महाकुंभ के इस पर्व के दौरान वाहनों को टोल फ्री किए जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा, ”महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी. जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं?

प्रयागराज महाकुंभ में फँसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ़ से जाम में भूखे, प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं है?
प्रयागराज में प्रवेश के लिए लखनऊ की तरफ़ 30 किमी पहले से ही नवाबगंज… pic.twitter.com/1JXmzgDEGI

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025

Source link