मिलिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की म्यूजिशियन टीम से… 8 सालों से है साथ, इतने लोग हैं शमिल

admin

मिलिए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की म्यूजिशियन टीम से... 8 सालों से है साथ, इतने लोग हैं शमिल


विजय कुमार/ग्रेटर नोएडा: बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर श्रद्धालुओं में एक अलग ही भक्ति भाव है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री किसी भी व्यक्ति का भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों काल के बारे में बता देते हैं. लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बारे में हर छोटी सी छोटी बात को जानने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं. आज इस लेख में हम आपको पंडित धीरेंद्र शास्त्री म्यूजीशियन टीम के बार में बताएंगे. जो पिछले 8 सालों से लगातार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ है और उनके हर कार्यक्रम में शामिल रहती है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जहां पर उनके द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया जाता है और लोगों के पर्चे भी खोले जाते हैं. कार्यक्रमों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ उन 8 लोगों की टीम भी मौजूद रहती है जो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए म्यूजीशियन का काम करते हैं. यह पूरी टीम करीब 8 सालों से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ मौजूद हैं और उनके साथ देश-विदेश में आयोजित करीब 100 से भी ज्यादा कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुकी है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां भी कार्यक्रम करने जाते हैं अपनी टीम को साथ जरूर ले जाते हैं.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के लिए बेहद खास है उनकी म्यूजिशियन टीम

इन दिनों ग्रेटर नोएडा के जयपुर में पंडित धीरज शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा और दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनकी 8 सदस्यों की म्यूजीशियन टीम भी मौजूद है. न्यूज़ 18 की टीम ने जब म्यूजीशियन टीम के प्रभारी नरेंद्र सिंह परमार से बात की तो उन्होंने बताया कि जहां भी बाबा का दिव्य दरबार और कथा का आयोजन होता है वहां पर उनकी म्यूजीशियन टीम अवश्य मौजूद रहती है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां भी अपना दिव्यदरबार लगाते हैं. वहां उनके लाखों श्रद्धालु आ जाते हैं जिन्हें पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा रास्ता दिखाया जाता है और सद्बुद्धि प्रदान की जाती है.

खुद को बेहद खुशनसीब समझती है म्यूजीशियन टीम

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ 100 से भी अधिक कार्यक्रमों में साथ रह चुके म्यूजिशियन टीम के प्रभारी नरेंद्र सिंह बताते हैं कि बाबा के दिव्य दरबार और आयोजनों में म्यूजिक बजाने का मौका उन्हें मिला है जो बेहद ही परम सौभाग्य की बात है. हम लोग करीब 8 सालों से बाबा बागेश्वर धाम सरकार के हर आयोजन में सम्मिलित होते हैं और उनके लिए म्यूजिक बजाते हैं. हम लोग देश और विदेश के 100 से भी ज्यादा कार्यक्रमों में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ जा चुके हैं. हमारी टीम में 8 लोग मौजूद हैं जो अलग-अलग वाद्य यंत्र जैसे हारमोनियम, तबला,ढोलक आदि बजाते हैं. उनकी कोशिश रहती है कि उनके द्वारा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में इस तरह का संगीत पेश किया जाए जिससे यहां पर मौजूद हर श्रद्धालु भक्ति भाव से झूम उठे.
.Tags: Bageshwar Dham, Dhirendra Shastri, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 21:36 IST



Source link