MBA Placement: ग्रेजुएशन करने के बाद युवाओं और उनके पैरेंट्स की चिंता रहती है कि कहां से MBA कराया जाए ताकि प्लेसमेंट के जरिए अच्छी नौकरी मिल जाए, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सकें. ऐसे ही कॉलेज की तलाश हर पैरेंट्स को होती है. अधिकांश MBA करने वालों की पहली ख्वाहिश आईआईएम होता है. लेकिन यहां दाखिला के लिए कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इसे पास नहीं भी किए हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं हैं. हम एक ऐसे कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से MBA करने पर लगभग सभी छात्रों को नौकरी मिल जाती है. इस कॉलेज का नाम इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव एंड कॉरपोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग (ICCMRT) है.
क्या है ICCMRTआईसीसीएमआरटी यानी इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव एंड कॉरपोरेट मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग की स्थापना वर्ष 1978 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई थी. यह संस्थान मैनेजमेंट एजुकेशन, रिसर्च, ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी के क्षेत्र में मानकों को स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इसके उद्देश्यों में न केवल छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करना शामिल है, बल्कि इंडस्ट्री की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप प्रैक्टिकल नॉलेज और स्किल डेवलपमेंट विकसित करना भी है. अपनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अत्याधुनिक सुविधाओं और बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण यह संस्थान आज न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में मैनेजमेंट एजुकेशन के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम है.
यहां पढ़ने वाले सभी को मिलती है नौकरीआईसीसीएमआरटी से पढ़ाई करने वाले लगभग सभी लोगों को प्लेसमेंट के जरिए नौकरी मिल जाती है. यहां 100 प्रतिशत प्लेसमेंट मुहैया कराया जाता है. प्लेसमेंट सेल छात्रों के करियर को दिशा देने और उद्योग की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित कर कैंपस और पूल कैंपस ड्राइव का आयोजन करता है. इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर नौकरी और उज्ज्वल करियर की राह प्रदान करना है, साथ ही उद्योगों को होनहार नई प्रतिभाएं उपलब्ध कराना. प्लेसमेंट सेल केवल नौकरियों की व्यवस्था ही नहीं करता, बल्कि छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं विकास कार्यक्रम भी आयोजित करता है. प्लेसमेंट सेल उद्योग जगत के साथ सतत संवाद बनाए रखता है और दोनों पक्षों के बीच मज़बूत रिश्ते बनाने का प्रयास करता है. विभिन्न इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और कंपनियों के साथ वर्कशॉप, गेस्ट लेक्चर, और नेटवर्किंग इवेंट्स भी आयोजित किए जाते हैं, ताकि छात्रों को उद्योग की मौजूदा चुनौतियों और ट्रेंड्स से अवगत कराया जा सके.
ऐसे मिलता है यहां एडमिशनICCMRT में MBA प्रोग्राम के लिए कुल 180 सीटें उपलब्ध हैं. यह दो वर्षीय रेगुलर MBA प्रोग्राम AICTE, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), लखनऊ से संबद्ध है. MBA में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) में शामिल होना होता है, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है. CUET-PG के परिणाम के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को AKTU की काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सीटें आवंटित की जाती हैं. AKTU के दिशानिर्देशों के अनुसार, यदि काउंसलिंग के बाद कुछ सीटें खाली रह जाती हैं, तो उन पर सीधे प्रवेश का विकल्प भी उपलब्ध होता है. इच्छुक उम्मीदवार सीधे संस्थान से संपर्क कर सकते हैं और रिक्त सीटों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें…टेरिटोरियल आर्मी में नौकरी पाने का शानदार अवसर, 10वीं, 12वीं पास के लिए मौका, बेहतरीन है मंथली सैलरी
Tags: Education news, Entrance exams, Government College, Job and career, Job newsFIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 13:35 IST