अंजली शर्मा/कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज में किसानों के लिए फूलों की खेती सबसे ज्यादा फायदे वाली खेती साबित होती है. ऐसे में कन्नौज के किसान फूल की खेती कैसे करें यह तरीका जिला उद्यान अधिकारी ने उन्हें बताया है. ग्लेडियोलस और गेंदा के फूल की खेती कन्नौज में किसान करके अपनी आय को कई गुना ज्यादा बढ़ा सकते हैं. क्योंकि इन फूलों की खेती बहुत ही कम लागत में हो जाती है और किसान को अच्छा मुनाफा देती है.
जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि जिले के किसानों को गेंदा के फूल और ग्लेडियोलस की खेती पर भी थोड़ा ज्यादा ध्यान देना चाहिए. अगर किसान अपनी आय को बढ़ाना चाहता है तो इन दो फूलों की खेती बहुत ही आसान तरीके से कर सकता है. गेंदा का फूल पूरे साल किया जा सकता है तो वहीं ग्लेडियोलस फूल का एक समय होता है. यह थोड़ा महंगा फूल होता है जो की कट फ्लावर में आता है लेकिन इसमें लाभ भी शुद्ध दोगुना होता है.
प्रति एकड़ कर सकते हैं लाखों की कमाई
गेंदा और ग्लेडियोलस के फूल की खेती के लिए कन्नौज की जलवायु बहुत अच्छी है. ऐसे में किसानों के लिए इन दोनों फूलों की खेती लाभदायक साबित होगी. गेंदा फूल की खेती पूरे वर्ष की जाती है, जिसमें प्रति हेक्टेयर 1 किलो बीज लगता है. पौधरोपण के 40 दिन बाद फूल आना शुरू हो जाते हैं. 1 एकड़ गेंदा की खेती करने में करीब 40,000 रुपये की लागत आती है लेकिन इसमें लाभ 60 से 70,000 रुपए ज्यादा हो जाता है. ऐसे में लागत मूल्य से दो गुना लाभ किसान को इस फूल पर मिल जाता है.
ऐसे हो सकती है ग्लेडियोलस फूलों की खेती
ऐसे ही ग्लेडियोलस फूल की खेती में भी दोगुना लाभ होता है. इस फूल की खेती थोड़ी सी महंगी होती है. एक एकड़ में लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का खर्चा आ जाता है, तो वही इसमें करीब दो लाख तक का शुद्ध लाभ भी होता है. ग्लेडियोलस के फूलों का इस्तेमाल कट फ्लॉवर्स, क्यारियों, बॉर्डर, बागों और गमलों की शोभा बढ़ाने के लिए किया जाता है. इस फूल के लिए गर्म जलवायु को सबसे उपयुक्त माना जाता है. बता दें कि इन फूलों को अंतरराष्ट्रीय बाजार समेत कई बड़े होटलों में सजावट के मंगाया जाता है. इसकी कीमत भी बाजार में सही अच्छी-खासी बनी रहती है.
.Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : January 31, 2024, 20:26 IST
Source link