Champions Trophy 2025 Winner Prediction: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना तीसरा खिताब उठाने से सिर्फ एक जीत दूर है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मौजूदा टूर्नामेंट खेल रही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. इसके साथ ही भारत 5वीं बार इस ICC टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचा है. भारत की इस जीत के ठीक बाद एक दिग्गज ने बड़ी भविष्यवाणी की और टूर्नामेंट के विजेता का नाम बताया.
2013 से ट्रॉफी के इंतजार
भारतीय टीम और करोड़ों फैंस 2013 से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के इंतजार में हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में आखिरी बार भारत 2013 में इंग्लैंड को शिकस्त देकर चैंपियन बना था. इसके बाद अगले सीजन 2017 में भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन फाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ने उसे हराकर ट्रॉफी उठा ली. अब रोहित एंड कंपनी दमदार खेल दिखाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच चुकी है. टीम जीत के साथ ही स्वदेश लौटना चाहेगी.
फाइनल में कौन होगा सामने?
भारत के सामने फाइनल में कौन होगा, इसका फैसला होना अभी बाकी है. भारत सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को होना है. इस मैच की विजेता टीम खिताबी जंग के लिए भारत से भिड़ेगी. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिग्गज की भविष्यवाणी
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत एक बाद इंग्लैंड के दिग्गज माइकल वॉन ने पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘सफेद गेंद क्रिकेट में बाकी दुनिया के लिए समस्या यह है कि भारत के पास एक और टीम है जो खेल सकती है और वे भी उतनी ही अच्छी हैं… ऑस्ट्रेलियाई टीम का उन्हें इतने करीब लाना एक शानदार प्रयास था, जबकि कई खिलाड़ी चूक गए थे… मेरे लिए यह भारत की ट्रॉफी है… #ChampionsTrophy2025’
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) March 4, 2025
हर सीजन ट्रॉफी उठाने वाली टीमें
1998 – साउथ अफ्रीका 2000 – न्यूजीलैंड 2002 – भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता2004 – वेस्टइंडीज2006 – ऑस्ट्रेलिया 2009 – – ऑस्ट्रेलिया2013 – भारत 2017 – पाकिस्तान