IRE vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी काफी रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है. न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में 88 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला जो इससे पहले टी20 क्रिकेट में कभी नहीं हुआ था. इस मैच में न्यूजीलैंड के एक जादुई गेंदबाज ने हैट्रिक हासिल की, लेकिन ये हैट्रिक टी20 क्रिकेट की सबसे अनोखी हैट्रिक है.
इस गेंदबाज ने ली अनोखी हैट्रिक
न्यूजीलैंड के 31 साल के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड की जीत के हीरा माइकल ब्रेसवेल रहे. उन्होंने इस मैच में पहले 5 गेंदों पर 24 रन ठोके और गेंदबाज करते हुए एक शानदार हैट्रिक भी ली. वे इस मैच में आयरलैंड (IRE vs NZ) पर काल बनकर टूटे.
ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) की ये हैट्रिक सबसे अनोखी इसलिए है क्योंकि वह पहले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला ओवर डालते हुए ये कमाल किया है. मैच के 14वें ओवर में कप्तान ने ब्रेसवेल को गेंद थमाई थी और आयरलैंड के तीन ही विकेट बचे थे. उन्होंने इसी ओवर में तीनों खिलाड़ियों को आउट कर ये बड़ा कारनामा अपने नाम किया. माइकल ब्रेसवेल टी20 इंटरनेशनल मैचों में हैट्रिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे पहले साल 2009 में जैकब ओरम और 2010 में टिम साउदी ये कमाल कर चुके हैं.
July 20, 2022
न्यूजीलैंड ने सीरीज की अपने नाम
न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज भी अपने नाम कर ली है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड की और से डेन क्लीवर ने 55 गेंदों पर 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 78 रनों की नाबाद पारी खेली. जवाब में मेजबान आयरलैंड की टीम 13.5 ओवर में 91 रन पर सिमट गई. इस तरह से कीवी टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर