MI vs RCB महामुकाबला… मैदान पर दिखेगी बुमराह-कोहली के बीच जंग! वानखेड़े में होंगे बड़े-बड़े धमाके| Hindi News

admin

MI vs RCB महामुकाबला... मैदान पर दिखेगी बुमराह-कोहली के बीच जंग! वानखेड़े में होंगे बड़े-बड़े धमाके| Hindi News



IPL 2025, MI vs RCB: मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच आईपीएल 2025 का महामुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में वर्ल्ड क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. जसप्रीत बुमराह की वापसी से मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की चिंताएं कम हो सकती हैं. मुंबई इंडियंस (MI) के हेड कोच महेला जयवर्धने ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी के संकेत दिए हैं.
मुंबई इंडियंस 3 मैच हार चुकी
मुंबई इंडियंस (MI) को IPL 2025 में अभी तक 4 मैचों में से 3 में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से अभी तक सूर्यकुमार यादव और रयान रिकेलटन ही अर्धशतक लगा पाए हैं. रोहित शर्मा अभी तक कुछ खास योगदान नहीं दे पाए हैं. रोहित शर्मा घुटने में चोट के कारण लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे. तिलक वर्मा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं.
रोहित शर्मा की फिटनेस पर सस्पेंस
यह देखना होगा कि रोहित शर्मा आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं, लेकिन मुंबई को जल्द से जल्द अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा. मुंबई की बल्लेबाजी अभी तक सूर्यकुमार पर निर्भर रही है, जिन्होंने चार मैच में 177 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार ने लखनऊ के खिलाफ अर्धशतक जमा कर अपनी टीम की उम्मीद जगा दी थी, लेकिन तिलक वर्मा तेजी से रन नहीं बना पाए जिससे मुंबई को हार का सामना करना पड़ा.
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर
मुंबई इंडियंस के लिए यह अच्छी खबर है कि उसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन यह देखना बाकी है कि वह गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं. मुंबई ने अभी तक अपनी एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े में हासिल की थी और उसके खिलाड़ी इस मैच से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे.
RCB के पास खतरनाक बल्लेबाज
आरसीबी की टीम मुंबई की बल्लेबाजी की कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करेगी. टीम को अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो केकेआर के खिलाफ 59 रन बनाने के बाद अपेक्षित योगदान नहीं दे पाए हैं. आरसीबी के पास बड़ा स्कोर बनाने के लिए कुशल बल्लेबाज हैं. फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज उसे आक्रामकता प्रदान करते हैं, जबकि कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं.
वानखेड़े में मुंबई का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. यहां पर जब भी आरसीबी से मुकाबला हुआ, मुंबई इंडियंस ने अधिकतर मौकों पर आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल की. हालांकि, इस बार एमआई के लिए यह चुनौती हो सकती है, क्योंकि वह 4 मैच में तीन हार और एक जीत के साथ मैदान में उतरेगी. वहीं, इस सीजन में नई ऊर्जा के साथ आरसीबी दिखाई दे रही है. आरसीबी 3 मैच में दो जीत और एक हार के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीम आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 33 बार आमने-सामने हुई हैं. मुंबई 19 बार और आरसीबी 14 बार मैच जीतने में सफल रही. वानखेड़े में दोनों टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले गए. मुंबई 9 बार और आरसीबी तीन मैच जीतने में सफल हुई. हालांकि, बीते पांच मुकाबलों में आरसीबी की टीम एमआई पर भारी रही है. आरसीबी ने तीन बार एमआई को हराया है. वहीं, दो जीत एमआई के हाथ लगी.
आरसीबी के फैंस की चाहत
वहीं, आरसीबी के फैंस मुंबई के सामने चाहेंगे कि वानखेड़े में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला चले. विराट इस सीजन में टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हुए हैं. विराट के अलावा फिल साल्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर किक स्टार्ट दे सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं. ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड नीचे आते हैं और कम गेंदों पर बड़ा स्कोर कर टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचाते हैं.



Source link