Mumbai Indians Women vs Gujarat Giants Women: मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के एक रोमांचक मैच में गुजरात जायंट्स को 9 रन से हरा दिया. गुजरात जाएट्स की भारती फूलमाली ने शानदार अर्धशतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं. यह मुंबई इंडियंस की गुजरात पर लगातार छठी जीत थी. मुंबई के लिए मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से कमाल दिखाया. वहीं, गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की स्पिनर अमेलिया केर ने 3 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
मुंबई के हो गए 10 अंक
इस जीत के साथ मुंबई के 10 अंक हो गए हैं और वह नेट रन रेट के आधार पर तालिका में दूसरे स्थान पर है. मुंबई को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एक और मैच खेलना है. अगर टीम उस मैच में जीत जाती है, तो वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी. गुजरात के आठ मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें: Explained: रोहित शर्मा vs धोनी…किसके पास कितनी ट्रॉफियां? माही से अब चंद कदम पीछे हिटमैन
हरमनप्रीत का शानदार अर्धशतक
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन की शानदार पारी खेली. हरमनप्रीत ने 33 गेंद की पारी में नौ चौके लगाए. नैट साइवर ब्रंट ने 38 रन और हेली मैथ्यूज और अमनजोत कौर ने 27-27 रन का योगदान दिया. गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर ने एक-एक विकेट लिया.
फूलमाली की पारी बेकार
गुजरात जाएंट्स की टीम 9 विकेट पर 170 रन ही बना सकी. भारती फूलमाली ने 61 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह टीम नैया को पार नहीं लगा सकीं. हरलीन देओल ने 24 रन और फोबे लिचफील्ड ने 22 रन बनाए. मुंबई के लिए अमेलिया केर ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके. हीली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 38 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए. शबनिम इस्माइल ने दो विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: अंबाती रायुडू ने RCB को किया ट्रोल तो संजय बांगर ने दे दी वॉर्निंग, लाइव कमेंट्री के दौरान हुई कहासुनी
आखिरी ओवर में नहीं बने 13 रन
मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का स्थान भी प्लेऑफ में पक्का है. रनचेज की बात करें तो शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद फूलमाली ने 22 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया था. उन्होंने 25 गेंद की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए. अमेलिया केर पर लगातार तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाने के बाद अंतिम गेंद पर भी वह बड़े शॉट खेलने के प्रयास में बल्ले का बाहरी किनारा लगाकर कैच आउट हुईं. पर उन्होंने मैच को पूरी तरह से रोमांचक बना दिया. अंतिम ओवर में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, पर टीम ने तीन विकेट गंवा दिए.