महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने समय-समय पर जरूरी कदम उठाया है. विकास की इस कड़ी में जिले में एक नई परियोजना बुद्धा कॉप्लेक्स शुरू की जा रही है. महिला अस्पताल के बगल में बनने वाले इस बुद्धा कॉम्प्लेक्स में बहुत सी सुविधाएं मिलने वाली हैं. इससे जनपद के लोगों को काफी फायदा होने वाला है. इस परिसर में कई प्रकार की सुविधा मिलेंगी.आपको बता दें कि बुद्धा कॉम्प्लेक्स में पढ़ाई के लिए कोचिंग सेंटर से लेकर फाइनेंशियल सर्विस के लिए बैंक की सुविधा और रेस्टोरेंट आदि बनेगा. इस परिसर में 38 दुकान भी बनाई जाएंगी जिससे स्थानीय व्यापारियों को एक अच्छा और अस्थाई जगह मिलेगा.महराजगंज जिले में बढ़ेंगी आर्थिक गतिविधियांजिले में इस परिसर के निर्माण से विकास को प्रोत्साहन मिलेगा और उसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. इससे लोकल इकोनॉमी को भी मजबूती मिलेगी. कोचिंग सेंटर के निर्माण से युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं मिलेगी जिससे सभी अपने कौशल को निखार सकेंगे. परिसर में दुकान और रेस्टोरेंट बनने से सिर्फ व्यवसाईयों को लाभ नहीं मिलेगा बल्कि यहां आने वाले लोगों को एक ही जगह सभी सुविधाएं भी मिलेंगी. जिले के विकास में यह बुद्धा कंपलेक्स एक सकारात्मक भूमिका निभाएगा जिससे स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी.पार्क और मॉडर्न वेडिंग जोन का हुआ लोकार्पणबीते दिनों महराजगंज जिले में आधुनिक पार्क और महराजगंज हाट के नाम से मॉडर्न वेंडिंग जोन का भी लोकार्पण हुआ. इस आधुनिक पार्क को बहुत ही आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है और एक बड़े परिसर में से बनाया गया है. मॉडर्न वेंडिंग जोन की बात करें तो इसमें सड़क के किनारे अपनी दुकान लगाने वाले दुकानदारों को अस्थाई दुकानें मिली हैं. इसके साथ ही यहां आने वाले लोगों के लिए बैठने के लिए और पानी की भी उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 22:27 IST