Last Updated:March 27, 2025, 22:25 ISTMaharajganj News Today in hindi: विवेक यादव ने बताया कि उन्होंने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद से साइंस कार्निवल के दौरान इसे तैयार किया जो बहुत ही कम बजट में तैयार किया गया है.X
एआई रोबोटमहराजगंज: आज का समय डिजिटल क्रांति का है. दिन प्रतिदिन दुनिया आधुनिक हो रही है. हर दिन टेक्नोलॉजी एक नए आयाम छू रही है और नई खोज हो रही हैं. आज के समय में दुनिया के बहुत देश ऐसे हैं जहां बहुत से काम रोबोट से कराए जा रहे हैं. बहुत से रोबोट ऐसे हैं जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है. महराजगंज जिले के सिसवा में स्थित स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट विवेक यादव ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक रोबोट तैयार किया है. इसे खूब पसंद किया जा रहा है. विवेक यादव ने बताया कि उन्होंने इस एआई रोबोट को अपने स्कूल में हुए साइंस कार्निवल के दौरान तैयार किया था.भगवान विष्णु के मोहिन्या अवतार में बनाया रोबोटविवेक यादव ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि आज के आधुनिक युग में दुनिया के कई देशों में रोबोट का इस्तेमाल हो रहा है. इससे न सिर्फ दुनिया प्रगति कर रही है बल्कि बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जहां इससे काफी फायदा भी हो रहा है. उन्होंने इन्हीं सबसे इंस्पायर होकर इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रोबोट को तैयार किया है जो देखने में एक ह्यूमन बॉडी की तरह है. उन्होंने बताया कि इस रोबोट को भगवान विष्णु के मोहिन्या अवतार को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिस तरह से मोहनिया ने अमृत को सर्व किया था इस तरह यह रोबोट भी सर्विंग ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. भविष्य में इसमें बहुत से इंप्रूवमेंट की संभावनाएं जिसके जरिए इसे और भी आधुनिक बनाया जा सकता है और अलग-अलग क्षेत्र में इसका प्रयोग भी किया जा सकता है.सिर्फ पांच सौ रुपए में बनाया एआई रोबोटविवेक यादव ने बताया कि उन्होंने स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद से साइंस कार्निवल के दौरान इसे तैयार किया जो बहुत ही कम बजट में तैयार किया गया है. इस एआई रोबोट को बनाने के लिए सिर्फ ₹500 खर्च किए गए जिससे यह रोबोट तैयार हुआ है. रोबोट को आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जोड़ते हुए बनाया गया है और इसके साथ ही इसमें आधुनिकता लाने के लिए हेडफोन और अन्य दूसरे डेकोरेटिव आइटम्स भी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि इसमें बहुत ज्यादा पैसा ना लगा कर कम से कम संसाधनों में इसे तैयार किया गया है.
Location :Maharajganj,Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :March 27, 2025, 22:25 ISThomeuttar-pradeshमहराजगंज के बच्चे ने भगवान के रूप का बनाया AI रोबोट, 500 रुपये आया खर्च