Last Updated:March 31, 2025, 23:28 ISTMaharajganj news today in hindi: महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र के एक युवा ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया है.X
अमृत तिवारी, महराजगंजमहराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है. यह जिला अक्सर अपनी खास वजहों से चर्चा में रहता है. यहां के युवाओं और बच्चों ने अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से लोगों का ध्यान खींचा है और अपनी सफलता की मिसाल कायम की है. ऐसे ही एक युवा हैं जिले के सिसवा क्षेत्र के अमित तिवारी, जिन्होंने हाल ही में अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कराया है.
अमित तिवारी सिसवा क्षेत्र के वीजा पर स्थित आरपीएससी स्कूल में पढ़ते हैं और उन्होंने अपनी मेहनत से यह सफलता पाई है. रूबिक क्यूब सॉल्व करते हुए उन्होंने सबसे कम समय में केमिस्ट्री के पीरियॉडिक टेबल को पढ़ा है जो काबिलेतारीफ है.
सिर्फ 18 सेकंड में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डअमित तिवारी ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान सभी बच्चों को पीरियॉडिक टेबल याद करने का टास्क दिया गया था. कई बच्चों ने इसे याद किया और अपनी पढ़ाई में इसका उपयोग भी किया. शुरुआत में अमित को पीरियॉडिक टेबल पढ़ने में 2 मिनट लगते थे. उनके अध्यापक ने बताया कि रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें इसे कम समय में करना होगा. इसके बाद अमित ने कम समय में इसे पढ़ने की कोशिश शुरू की और लंबे अभ्यास के बाद उन्होंने 18 सेकंड में 118 एलिमेंट्स को पढ़कर दिखाया. जब अमित ने यह बात स्कूल प्रशासन को बताई तो उन्होंने अमित की भरपूर सहायता करने का वादा किया.
स्मार्ट सैंडल की भी खूब चर्चा हुई थी अमित तिवारी ने लोकेल 18 से बताया कि उनकी सफलता में स्कूल प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है और समय-समय पर उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित भी किया है. कुछ महीने पहले अमित ने अपनी सहपाठी कोमल जायसवाल के साथ मिलकर एक स्मार्ट सैंडल भी बनाया था, जो काफी चर्चा में रहा था. इस स्मार्ट सैंडल की खूब तारीफ हुई और अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर इसे सराहा गया. अमित बताते हैं कि आगे चलकर वह एक डॉक्टर बनना चाहते हैं जिसके लिए वह अभी से प्रयासरत हैं और एनईईटी के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
Location :Mahrajganj,Uttar PradeshFirst Published :March 31, 2025, 23:28 ISThomeuttar-pradeshमहराजगंज का यह युवा है कमाल, पीरियॉडिक टेबल के साथ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड