Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 03, 2025, 16:55 ISTMahoba News: यूपी के महोबा से दिल दहलाने वाला खबर सामने आई. यहां एक लड़की धूमधाम से शादी हो रही थी. अचानक उसे ऐसी खबर मिली कि उसने रोते-बिलखते हुए दुल्हे को सारी बात बताई.दुल्हन के भाई की मौत से पसरा मातम.
हाइलाइट्समहोबा में शादी के दौरान दुल्हन के भाई की मौत.बेकाबू ट्रक ने दुल्हन के भाई को कुचला.शादी की रस्में पुलिस की समझाइश के बाद पूरी कराई गईं,.महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. धूमधाम से शादी हो रही थी. बारात भी आ चुकी थी. इसी दुल्हन को ऐसी खबर की मिली की सबकुछ बर्बाद हो गया. वह रोते हुए स्टेज पर दुल्हे से जाकर बोली- मैं लुट गई, बर्बाद हो गई. जब पूरी बात का खुलासा हुआ, तो दूल्हे समेत पूरे बारातियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. अफरा-तफरी में पुलिस भी जा पहुंची. बमुश्किल मजबूर होकर परिवार ने शादी संपन्न कराई. एक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया.
बुंदेलखंड के महोबा में शादी समारोह के दौरान दर्दनाक हादसा उस समय सामने आया. कुलपहाड़ कोतवाली कस्बे के गौंदी चौराहा के रहने वाले दिनेश अहिरवार की बेटी की शादी बड़ी ही घूम धाम से की जा रही थी. बारात आ चुकी थी और घर के लोग बारात के स्वागत में लगे हुए थे. इसी दौरान दुल्हन पूनम का भाई पंकज बारातियों को नाश्ता लेकर बारातघर जा रहा था कि एक बेकाबू ट्रक ने उसे बुरी तरह रौंद दिया. 22 साल के पंकज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ेंः ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर बनने के लिए दिए 10cr? पदवी छिनने के बाद बागेश्वर धाम पर भड़कीं- ‘जितनी उसकी आयु है…’
मौके से भाग रहे ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया गया, लेकिन इस दौरान पंकज की दर्दनाक मौत हो गई. शादी वाले घर में अचानक मातम छा गया. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर कर शादी की रश्में पूरी कराईं. जिसके बाद एक तरफ दुल्हन की डोली तो, दूसरी तरफ भाई की अर्थी उठने की घटना ने परिजनों सहित आम जनमानस को भी विचलित कर दिया. हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया.
दुल्हन का भाई पंकज बारातियों को नाश्ता देने के लिए बारातघर जा रहा था, तभी एक बेकाबू ट्रक ने उसे बुरी तरह कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही पंकज की दर्दनाक मौत हो गई. जिससे शादी का माहौल मातम में बदल गया. परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन पुलिस और परिजनों की समझाने के बाद शादी की रस्में पूरी कराई गईं. यह दृश्य बेहद भावुक कर देने वाला था.
Location :Mahoba,Uttar PradeshFirst Published :February 03, 2025, 16:55 ISThomeuttar-pradeshस्टेज पर बैठा था दूल्हा, अचानक भागकर आई दुल्हन, रोते हुए बोली- ‘मैं लुट गई’