महिलाओं को ई रिक्शा खरीदने पर बंपर फायदा, सब्सिडी के साथ ही सरकार दे रही है सस्ते ब्याज पर लोन

admin

महिलाओं को ई रिक्शा खरीदने पर बंपर फायदा, सब्सिडी के साथ ही सरकार दे रही है सस्ते ब्याज पर लोन

बाराबंकी: जिले में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिशन शक्ति प्रोजेक्ट मील का पत्थर साबित हो रहा है. जिले की सैकड़ों महिलाओं को निर्भया कोर्स के तहत नि:शुल्क ई-रिक्शा चलाने के लिए प्रशिक्षित कर इन सभी महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही ई-रिक्शा उपलब्ध करा कर इनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. प्रदेश सरकार की यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है, बल्कि सड़क सुरक्षा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की भूमिका को भी सशक्त बना रही है. इससे जिले में महिला ड्राइवरों की संख्या में वृद्धि होगी और वे समाज के लिए एक नई मिसाल कायम करेंगी.योजना के तहत महिलाओं को ई-रिक्शा खरीदने के लिए सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिया जाएगा. साथ ही प्रति ई रिक्शा 40 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी दी गई है. मिशन शक्ति के तहत निर्भया अभियान में गत वर्ष सितंबर माह में जिले के अलग-अलग क्षेत्र की 100 महिलाओं का चयन ई रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए हुआ था जिसमें चयनित 100 महिलाओं का 60 दिन का प्रशिक्षण जिला उद्योग के केंद्रों पर दिया गया. इसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं ई रिक्शा खरीदने के लिए ऋण आवेदन पत्र भी तैयार कराये गए.इस योजना के तहत ई रिक्शा की चाबी प्राप्त करने वाली लाभार्थी महिलाओं ने बताया की खुद का ई-रिक्शा होने से अब हम प्रतिदिन 300 से 400 रुपये की कमाई आराम से कर लेते हैं. इससे परिवार के भरण पोषण में काफी मदद मिल रही है. यह सरकार की बहुत ही अच्छी योजना है जिससे हम लोग आत्म निर्भर बन सकें.उपायुक्त आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर जनपद में ढाई सौ महिलाओं का लक्ष्य रखा गया है. जिनका प्रशिक्षण कर ड्राइविंग लाइसेंस बनाया जाएगा और जो महिलाएं इच्छुक होगी उन्हें ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं प्रथम चरण में 100 महिलाओं का प्रशिक्षण करने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया गया है. साथ ही जिले के करीब 10 महिलाओं को ई-रिक्शा उपलब्ध कराया गया है जिसको वह चला कर आत्मनिर्भर बनेंगी और साथ ही परिवार का पालन पोषण भी कर सकेंगी. ई रिक्शा की खरीद पर इन्हें 25% की सब्सिडी भी दी जा रही है.FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 21:53 IST

Source link