महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा पनीर उत्पादन की ब्रांडिंग, घर बैठे मिलेगा रोजगार

admin

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा पनीर उत्पादन की ब्रांडिंग, घर बैठे मिलेगा रोजगार

आदित्य/कृष्ण अमेठी: ‘एक जनपद एक उत्पाद’ कार्यक्रम में मूंज उत्पादन में अमेठी शामिल है. अमेठी जिले को अब पनीर उत्पादन की ब्रांडिंग वाला जिला बनाया जाएगा. यहां पर दूध डेयरी फार्म चलाने वाली महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. उन्हें फूड प्रोसेसिंग के अंतर्गत अब पनीर की ब्रांडिंग कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा.

इसके लिए बड़े पैमाने पर सभी समूह के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जिससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिल सके और इस क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं की पहचान के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सके.

ब्लॉकों के समूह में होगी जागरूकतामुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देश पर सभी ब्लॉकों में संचालित राष्ट्रीय आजीविका मिशन समूह के अंतर्गत ऐसी महिलाएं जो दूध डेरी चलाती हैं. उनसे पनीर की ब्रांडिंग करवाई जाएगी. पनीर की ब्रांडिंग के जरिए अब जिले के अलग-अलग स्थानों पर इस्तेमाल होने वाली पनीर की बिक्री महिलाओं के इसी केंद्र से होगी.

इस काम से महिलाओं को एक निश्चित दाम भी दिया जाएगा, इससे महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उनके उत्पादन की पहचान भी न सिर्फ जिले में सीमित रहेगी. बल्कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों तक पहुंचेगी.

रोजगार से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएंजिला उद्योग उपायुक्त अधिकारी दिनेश कुमार चौरसिया बताते हैं कि इस काम से महिलाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और महिलाएं इस काम के जरिए आत्मनिर्भर बनेंगी. उन्होंने कहा कि अब तक सिर्फ एक जनपद एक उत्पाद के तहत मूंज का प्रोडक्ट बनता था, लेकिन अभी फूड प्रोसेसिंग के हिस्से को जोड़ते हुए महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. महिलाएं अपने खुद के ब्रांड की पहचान बनाने में कामयाब होंगी. उन्होंने कहा कि जो भी महिला इस काम की इच्छुक हो, वह अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और अपने समूह के कागजात के साथ कार्यालय पर संपर्क कर सकती हैं.
Tags: Amethi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 10:33 IST

Source link