हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई में महिला थाने का एक फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया. वायरल फोटो में एक शख्स को देख एसपी बौखला गए. तुरंत महिला थानेदार से पूछा गया कि यह व्यक्ति कौन है. उनका जवाब सुनकर पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया. महिला थानेदार को निलंबित करने का आदेश दिया गया है. साथ ही अन्य थानाध्यक्षों की चेतावनी दी गई है कि थानों में किसी भी बाहरी व्यक्ति के काम कराने पर कार्रवाई की जाएगी. अब यह मामला सुर्खियों में है.
हरदोई में प्राइवेट व्यक्ति रखकर ऑफिस का काम कराए जाने पर महिला थानाध्यक्ष रामसुखारी को एसपी नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया. महिला थानाध्यक्ष ने प्राइवेट व्यक्ति को थाने में बतौर कंप्यूटर तैनात किया था. उस व्यक्ति का काम करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एसपी नीरज कुमार जादौन ने जैसे ही फोटो देखा तो व्यक्ति की जानकारी निकाली. इसके बाद महिला थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए सभी थानाध्यक्षों को प्राइवेट व्यक्ति से सरकारी कार्य न कराये जाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः बोरा लाद ट्रेन में चढ़ी महिलाएं, शॉल से ढंका था चेहरा, RPF बोली- दिखाओ, खोलते ही हुए ‘बेहोश’
हरदोई में शनिवार की रात महिला थाने की SHO को SP नीरज कुमार जादौन ने निलंबित कर दिया है. साथ ही ASP को मामले की जांच 7 दिन के भीतर करकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं. रामसुखारी महिला थानाध्यक्ष ने महिला थाना कार्यालय में एक प्राइवेट व्यक्ति से राजकीय कार्य करा रही थी. इसके लिए उन्होंने गोपनीय आईडी पासवर्ड को भी प्राइवेट व्यक्ति को दिया हुआ था. जिसका फोटो वायरल हुआ तो मामले की जांच एसपी ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी से कराई.
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने महिला उपनिरीक्षक रामसुखारी महिला थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. महिला थाने में बाहरी व्यक्तियों से महिला थाने का सरकारी कामकाज कराया जा रहा था. जिसमें थानाध्यक्ष रामसुखारी पर आरोप लगा कि उनके मुकदमों की विवेचना से लेकर ऊपरी कमाई का भी पूरा काम एक बाहरी व्यक्ति ईमानदारी से देखता है. जिसका काम करते फोटो भी वायल हुआ. थानाध्यक्ष इस खास व्यक्ति को अवैध तरीके से नियुक्त किए हुए थी.
Tags: Hardoi News, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 10:29 IST