महिला शतरंज खिलाड़ी ने भारतीय संस्कारों से लूटी महफिल, वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के छुए पैर| Hindi News

admin

महिला शतरंज खिलाड़ी ने भारतीय संस्कारों से लूटी महफिल, वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन के छुए पैर| Hindi News



Bristy Mukharjee: दुनिया के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्लिट्ज खिताब जीता. उन्होंने टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में दूसरी ट्रॉफी हासिल की. जिसके बाद भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी ब्रिस्टी मुखर्जी का उनके साथ एक वीडियो तेजी से वायरलल हो रहा है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन के पैर छूकर महफिल लूट ली है. उनके भारतीय संस्कारों पर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. फैंस इसपर तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आए.
मेग्नस कार्लसन ने का ऐतिहासिक प्रदर्शन
रैपिड खिताब हासिल करने के कुछ ही दिन बाद नार्वे के 33 वर्षीय खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल से पहले 12 अंक हासिल कर लिये थे जो ऐतिहाासिक रिकॉर्ड है. कार्लसन ने अंतिम दौर में विदित गुजराती को मात देकर टूर्नामेंट का शानदार समापन किया. लगातार तीन जीत और कुल 13 अंक के साथ कार्लसन ने ‘ब्लिट्ज’ का ताज हासिल किया. इस तरह कोलकाता में उन्होंने दूसरी बार दो खिताब जीत लिये हैं. 
(@27rashmisawarn) November 18, 2024

2019 में जीती थी 2 ट्रॉफी
इससे पहले 2019 की उन्होंने दो ट्रॉफी जीती थीं. ग्रैंडमास्टर वेस्ली सो ने शानदार वापसी करते हुए लगातार छह बाजियां जीतीं और अपने आखिरी आठ में से सात मैच जीतकर 11.5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. कार्लसन ने कहा, ‘यह वास्तव में बहुत तनावपूर्ण दिन था. मैं भाग्यशाली था कि वेस्ले लगातार आगे बढ़ने के बावजूद मुझे पकड़ नहीं पाया. कुल मिलाकर, टूर्नामेंट में जीत अच्छी रही. स्कोर बहुत बढ़िया नहीं है, लेकिन अच्छा है इसलिए मैं खुश हूं.’
कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया जिसमें अर्जुन एरिगैसी (10.5 अंक) तीसरे स्थान पर रहे. उनके बाद आर प्रज्ञानानंदा (9.5) चौथे और विदित गुजराती (9) पांचवें स्थान पर रहेत. महिला वर्ग में तीन बार की महिला विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन रूस की कैटरीना लैग्नो 11.5 अंक के साथ विजेता रहीं. उन्होंने हमवतन वैलेंटिना गुनिना को थोड़े अंतर से पछाड़ा जो 11 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. अलेक्जेंड्रा गोर्याचकिना और भारत की वंतिका अग्रवाल ने 9.5 अंक के साथ तीसरा स्थान साझा किया.



Source link