महिला के साथ होटल में ठहरी थी लड़की, पूरी रात रही, सुबह चिल्ल्लाते हुए बाहर भागी, पुलिस से बोली – ‘मैं तो…’ – Girl stayed whole night with woman at OYO hotel in Agra suddenly start crying in morning run away from room UP Police got stunned to know reason

admin

महिला के साथ होटल में ठहरी थी लड़की, पूरी रात रही, सुबह चिल्ल्लाते हुए बाहर भागी, पुलिस से बोली - 'मैं तो...' - Girl stayed whole night with woman at OYO hotel in Agra suddenly start crying in morning run away from room UP Police got stunned to know reason

आगरा. असम की रहने वाली एक लड़की अपने परिवार से नाराज होकर घर छोड़ आई. उसने असम रेलवे स्टेशन से गुवाहाटी जाने के लिए ट्रेन पकड़ी. ट्रेन में उसकी मुलाकात एक महिला से हुई. महिला उसको बहला-फुसला कर टूंडला रेलवे स्टेशन पर लेकर आई. यहां से आगरा के एक होटल में किशोरी को रुकवाया. किशोरी ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी.

असम की रहने वाली किशोरी को ट्रेन के अंदर एक महिला को मिली. माया ने उससे दोस्ती की. फिर उसके परिवार के बारे में पूछा. माया उसको बहला-फुसला कर टूंडला रेलवे स्टेशन पर लेकर आई. टूंडला से टैक्सी के सहारे से माया उसे आगरा के थाना ट्रांस यमुना शीटर के होटल लेकर आई. होटल में एक लड़का आया. एक ही कमरे में किशोरी, महिला और लड़का था. किशोरी को पता चला माया देह व्यापार का धंधा चलाती है. उसकी सहायता इसमें यह लड़का करता था.

UP News : थाने पहुंचे SSP, थानेदार से बोले- ‘जरा पिस्टल निकालिए….’ फिर कर दिया सस्पेंड

किशोरी ने अपने बचाव में होटल की बालकनी से छलांग लगा दी. छलांग लगाने से किशोरी के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है. सूचना पर थाना पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक माया और इसका साथी लड़का फरार हो चुके थे. किशोरी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और केस दर्ज कर लिया.

किशोरी ने पुलिस को दिए बयान में कहा, ‘ मैं तो माया के साथ नौकरी करने आई थी. वह मुझे बहला-फुसलाकर होटल में ले आई. देह व्यापार में धकेलने की आशंका थी, इसीलिए होटल से छलांग लगा दी.’

फिलहाल पुलिस ने होटल में सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग ले ली है. खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया है. अधिकारियों का कहना है कि इस काम में अगर होटल का मालिक भी शामिल होगा तो उस पर भी कार्रवाई होगी. होटल को सीज भी किया जाएगा. फिलहाल माया और उसके साथी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

लेडी टीचर के साथ बाइक से स्कूल आता था टीचर, दोनों आ गए ‘टच’ में, फिर जो हुआ, टेंशन में आ गई पुलिस

एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया, ‘एक लड़की है जिसकी उम्र करीब 17 वर्ष है. वह असम की रहने वाली है. लड़की का कहना है कि वह अपने नानी के घर जा रही थी जो गुवाहटी के आसपास है. गुहावटी में एक महिला उसे मिलती है. उसका नाम यह माया बता रही है. वह महिला इसे लेकर टूंडला आया. फिर व्हां से एक व्यक्ति इन सबको लेकर यमुना ट्रांस स्थित होटल में लेकर आया. कुछ गलत हो सकता है, यह जानकर लड़की ने होटल की बालकनी से छलांग लगा दी. महिला उसे नौकरी के बहाने लेकर आई थी. महिला और होटल में रूम बुक कराने वाले युवक की तलाश की जा रही है.’
Tags: Agra news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 16:53 IST

Source link