रिपोर्ट: रामविलास सक्सेनाबरेली. अब तक आपने कई तरह के अपराध के बारे में सुना होगा, लेकिन शायद ही आपने सुना हो कि एक महिला सिर्फ अपनी खूबसूरती से बड़े से बड़े अफसरों से लखों रुपए ठग चुकी हो? जी हां, एक मामला यूपी के बरेली से सामने आया है जहां एक महिला अपने शिकार में बड़े अफसरों और डॉक्टर्स को फसाती थी और उनसे लाखों रुपए लूट लेती थी. जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो उनके भी होश उड़ गए.
उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने हनी ट्रैप की एक ऐसी सरगना को गिरफ्तार किया है, जिसकी करतूतें सुनकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. इसका काम था बड़े-बड़े अधिकारियों, डॉक्टर्स और धन्ना सेठों से दोस्ती करना और फिर उनके साथ अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना. खास बात यह है कि इस महिला के खिलाफ पुलिस ने जब मुकदमा लिखकर कार्रवाई का शिकंजा कसा तो यह फरार हो गई. फिलहाल, पुलिस ने आज हनी ट्रैप की इस सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि इस गैंग के बाकी लोगों को भी जल्दी ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
गोवा हनीमून मनाने गए कपल्स, रोमांटिक टूर से लौटते ही तड़प-तड़पकर रोने लगी दुल्हन, बोली- मेरी तो…
थाना बारादरी पुलिस की गिरफ्त में इस महिला का नाम ममता दिवाकर उर्फ मधु है. पुलिस का आरोप है कि यह महिला अपनी खूबसूरती और अपने हनी ट्रैप गैंग के जरिए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बन चुकी है. जिसमें इस महिला और इसके गैंग के खिलाफ अकेले बरेली जिले में ही चार मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने जब इस महिला को गिरफ्तार करने के लिए शिकंजा कसा तो यह फरार हो गई थी. जिसे आज पुलिस, और एसओजी की टीम ने सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है.
युवक ने लोन पर लिया ट्रेक्टर, बिना किश्त चुकाए कमाए लाखों, ट्रिक जान पुलिस का चटका माथा
खास बात यह है कि इस महिला के गैंग में लोगों को फसाने के लिए एक बड़ा रैकेट है, जिसमें कई दबंग यूट्यूबर भी शामिल है. महिला अपने शिकार के साथ पहले दोस्ती करती फिर अश्लील वीडियो बना लेती थी. बाद में अपने साथियों की मदद से उसको ब्लैकमेल करती थी, जो अब तक कई मामलों में ब्लैकमेलिंग के जरिए लाखों रुपए की वसूल कर चुकी है. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्दी ही इस महिला से पूछताछ के आधार पर इसके गैंग के बाकी लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीओ देवेंद्र कुमार ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज बारादरी पुलिस ने एक हनी ट्रैप के मामले में ममता दिवाकर उर्फ मधु को गिरफ्तार किया गया. यह हनी ट्रैप ग्रुप की मेंबर है और यह अमीर लोगों को फोन करती थी और उन्हें फसाकर, उनसे लाखों रुपए ऐठ लेती थी. इस आरोपी महिला पर जनपद बरेली के चार अन्य थानों में 4 और मुकदमा दर्ज है जिनमें यह वंचित चल रही है.
Tags: Bareilly news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 23:07 IST