महिला हॉस्पिटल में खुलेआम चल रहा था गोरखधंधा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, अफसरों के होश उड़े

admin

महिला हॉस्पिटल में खुलेआम चल रहा था गोरखधंधा, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, अफसरों के होश उड़े

ललितपुर.  जनपद के महिला चिकित्सालय में खुलेआम खून का कारोबार संचालित हो रहा है. दलालों के माध्यम से हो रहे इस काले कारोबार के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों का जमकर शोषण हो रहा है. एक यूनिट ब्लड के साढ़े चार से पांच हजार रुपए तक वसूले जा रहे है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अब जरूर जिम्मदार अधिकारी जांच और कार्रवाई की बात कर रहे हैं. जिला महिला चिकित्सालय के ललितपुर प्रभारी सीएमएस के गजेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो में दिखने वाला शख्‍स हमारा कर्मचारी नहीं है, लेकिन इस मामले की जांच हो रही है और इसमें जो भी सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

मेडिकल कॉलेज के रूप में परिवर्तित हुए जनपद का जिला संयुक्त चिकित्सालय इन दिनों अपने खून के कारोबार के लिए चर्चा में आ गया है. यहां एक यूनिट ब्लड के साढ़े चार से पांच हजार रुपये तक मरीजों और उनके तीमारदारों से वसूले जा रहे है. यह हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो चीख-चीख कर कह रहा है. न्यूज 18 ऐसे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन लोगों में इस वीडियो को देखने के बाद नाराजगी है. लोगों का कहना है कि प्रशासन आखिर क्‍या कर रहा है?

ये भी पढ़ें: खेत में हुई खुदाई तो निकल आए नोटों के बंडल, पुलिस ने बताई ऐसी कहानी, सुनकर हैरान हैं सब

ब्‍लड खरीदने वाले ने ही बनाया वीडियो और किया वायरल वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने बताया कि सोनू नामक एक युवक ने पांच दिन पूर्व अस्पताल में अपना एक मरीज भर्ती कराया था, जिसे चार बोतल खून की जरूरत थी. एक रिश्तेदार के ब्लड डोनिट करने के बाद जब मरीज को और ब्लड की जरूरत पड़ी तो अस्पताल के वार्ड में ही उसने एक युवक से सम्पर्क किया, तो उसने 4500 रुपये में ब्लड की व्यवस्था करवा दी. इसके बाद जब दोबारा मरीज को ब्लड की जरूरत हुई तो युवक पांच हजार रुपये मांगने लगा. जरूरतमंद ने किसी तरह 4000 देकर ब्लड तो ले लिया, लेकिन उसने खून की इस सौदाबाजी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: स्‍कूल से घर लौटते समय गायब हो गए थे 5 बच्‍चे, फिर जो हुआ, उसने उड़ा दिए सबके होश

ब्लड बैंक के कर्मचारियों का ही दलालों को संरक्षणगौरतलब हो कि इससे पूर्व भी जिला महिला चिकित्सालय में दलालों के माध्यम से खून का कारोबार संचालित होता रहा है. आरोप है कि ब्लड बैंक के कर्मचारियों का ही दलालों को संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते यह धंधा फल फूल रहा है. खून के कारोबार को लेकर रक्तदाता समितियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. रक्तदान सेवा समिति अध्यक्ष आलोक ने कहा कि न केवल वह निशुल्क रूप से रक्तदान करते हैं, बल्कि दूसरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते हैं, ताकि मरीजों की रक्त की कमी के चलते मौत न हो.

ये भी पढ़ें: झारखंड से आ रही थी काले रंग की कार, पुलिस ने खुलवाया बोनट, नजारा देख फटी रह गई आंखें

वीडियो में दिख रहा शख्‍स हमारा कर्मचारी नहीं, लेकिनवहीं, ब्लड बैंक के कर्मचारी और दलाल मिलकर ब्लड बैंक में जमा रक्त का कारोबार करने में जुटे हैं. हालांकि खून के काले कारोबार से जुड़े मामले के वीडियो वायरल होने के बाद अब जिम्मेदार अधिकारी जांच और कार्रवाई की बात कर रहे हैं. जिला महिला चिकित्सालय के ललितपुर प्रभारी सीएमएस के गजेंद्र सिंह ने कहा कि वीडियो में दिखने वाला शख्‍स हमारा कर्मचारी नहीं है, लेकिन इस मामले की जांच हो रही है और इसमें जो भी सरकारी कर्मचारी शामिल होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.
Tags: District Hospital, Lalitpur news, Lalitpur police, Latest viral video, Shocking news, Viral video news, Viral videosFIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 18:21 IST

Source link