महिला दिवस पर नोएडा में धमाल! रन, म्यूजिक और शॉपिंग का अनोखा संगम

admin

comscore_image

Last Updated:March 07, 2025, 14:02 ISTअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में खास कार्यक्रम होंगे, जिनमें 9 मार्च को “ट्रेडिशनल रन” और 8 मार्च को गुलशन मॉल में लाइव म्यूजिक शो व फ्लिया मार्केट शामिल हैं, जो सशक्तिकरण और मनोरंजन …और पढ़ेंX

International Women’s Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रेडिशनल रन और लाइव म्यूसुमित राजपूत/ नोएडा- आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई खास कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए जहां एक ओर महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों या किसी खास व्यक्ति के साथ इन कार्यक्रमों में शामिल होना चाहते हैं, तो बिना देर किए रजिस्ट्रेशन करा लें.

9 मार्च को ट्रेडिशनल रनमहिला दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी ब्लू सैफायर प्लाजा, नोएडा एक्सटेंशन में “ट्रेडिशनल रन” का आयोजन किया जाएगा. इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

इवेंट का स्लोगन – उद्देश्य के साथ दौड़ें, परंपरा के साथ दौड़ें, मेरे साथ दौड़ें.

यह आयोजन अकाया इवेंट्स द्वारा आयोजित किया जा रहा है. आयोजक तरुण बाढ़वा ने बताया कि इस मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. विजेताओं के लिए विशेष इनाम भी रखे गए हैं.

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?इच्छुक लोग 9899861888 पर कॉल करके या यहां क्लिक कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

8 मार्च को गुलशन मॉल में लाइव म्यूज़िक शो और फ्लिया मार्केटकार्यक्रम को आयोजित कराने वाली रश्मि ने बताया कि महिला दिवस को और भी खास बनाने के लिए 8 मार्च को नोएडा के सेक्टर 129 स्थित गुलशन मॉल में एक भव्य लाइव म्यूज़िक शो का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में संगीत प्रेमी शानदार परफॉर्मेंस का आनंद ले सकेंगे.

इसके साथ ही, गुलशन मॉल में एक विमेन डे फ्लिया मार्केट भी आयोजित किया जाएगा, जहां लोग विभिन्न स्टॉल से खरीदारी कर सकते हैं. व्यापारियों और उद्यमियों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर होगा कि वे अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन कर सकें.

महिला सशक्तिकरण और मनोरंजन का गजब संगममहिला दिवस के इस खास अवसर पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आयोजित ये कार्यक्रम न सिर्फ महिलाओं के सम्मान और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देंगे, बल्कि लोगों को मनोरंजन और एकजुटता का भी अनुभव कराएंगे. यदि आप इस खास दिन को यादगार बनाना चाहते हैं, तो ट्रेडिशनल रन में भाग लें या गुलशन मॉल में संगीत का आनंद अपनी फैमिली, दोस्त, या किसी खास व्यक्ति के साथ उठा सकते हैं.
Location :Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 14:02 ISThomeuttar-pradeshमहिला दिवस पर नोएडा में धमाल! रन, म्यूजिक और शॉपिंग का अनोखा संगम

Source link