महीनों से नहीं आई वृद्धा पेंशन? बस ये एक काम कर लीजिए, तुरंत मिलेगा पैसा

admin

महीनों से नहीं आई वृद्धा पेंशन? बस ये एक काम कर लीजिए, तुरंत मिलेगा पैसा

Last Updated:March 16, 2025, 21:50 ISTमऊ जिले में 13139 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. समाज कल्याण अधिकारी अनुज चौधरी ने बताया कि केवाईसी और एनसीपीआई प्रक्रिया पूरी करने से पेंशन शुरू हो जाएगी.X

समाज कल्याण अधिकारी अनुज चौधरीहाइलाइट्समऊ जिले में 13139 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है.केवाईसी और एनसीपीआई प्रक्रिया पूरी करने से पेंशन शुरू हो जाएगी.समाज कल्याण विभाग में डॉक्यूमेंट जमा करने से पेंशन मिलेगी.मऊ: अगर आप बुजुर्ग हैं या फिर आपके घर में किसी बुजुर्ग की वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है तो यह खबर आपके लिए खास है. समाज कल्याण अधिकारी ने वृद्धा पेंशन न आने की वजह के बारे में बताया है. तो ऐसे में यदि आपके परिवार में किसी बुजुर्ग की वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है तो आप यह तरीका को अपना लें, जिसके बाद आपकी रूकी हुई वृद्धा पेंशन आनी शुरू हो जाएगी.लोकल 18 से बातचीत में समाज कल्याण अधिकारी अनुज चौधरी ने कि हर महीने वृद्धा पेंशन 1000 या तिमाही 3000 रुपए बुजुर्गों को दिये जाते है. मऊ जिले में वर्तमान में 78602 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन दी जा रही है, जबकि मऊ जिले में 91741 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन के लिए चयनित किया गया है. ऐसे में 13139 बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रही है.

पेंशन की प्रक्रिया को सही करेंयदि आपकी वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है तो आप केवाईसी के साथ एनसीपीआई जरूर कर लें. यह एनसीपीआई आपके बैंक की शाखा से होगा, जिस बैंक में आपका खाता है. वहां आप अपना फिंगर प्रिंट और अन्य डॉक्यूमेंट दिखाकर अपना एनसीपीआई करा सकते हैं.

समाज कल्याण विभाग से करें संपर्क इसके अलावा आप बैंक में आधार कार्ड, फिंगर प्रिंट तथा एनसीपीआई कराकर अपने सभी डॉक्यूमेंट समाज कल्याण विभाग में जमा कर दें. ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी वृद्धा पेंशन आनी शुरू हो जाएगी.वहीं, अगर आप 60 वर्ष से ऊपर हो गए हैं और आपकी वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है तो आज ही यह काम कर लें. जिसके बाद आपकी पेंशन आनी शुरू हो जाएगी. इस वृद्धा पेंशन में आपको प्रतिमाह 1000 रुपए सरकार की ओर से मिलेंगे,उसके लिए आपको बैंक के द्वारा पूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी और साथ ही समाज कल्याण विभाग में अपने वृद्धा पेंशन फॉर्म को अप्लाई करना होगा.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :March 16, 2025, 21:50 ISThomeuttar-pradeshमहीनों से नहीं आई वृद्धा पेंशन? बस ये एक काम कर लीजिए, तुरंत मिलेगा पैसा

Source link