महदेव की भक्ति में मोहम्मद अनीश से बन गए संत फक्कड़ पुरी, 42 वर्षों से कर रहे आराधना, बना डाले सैकड़ों शिवलिंग

admin

महदेव की भक्ति में मोहम्मद अनीश से बन गए संत फक्कड़ पुरी, 42 वर्षों से कर रहे आराधना, बना डाले सैकड़ों शिवलिंग



हाइलाइट्सहिन्दू देवी- देवताओं की पूजा का पिता द्वारा विरोध करने पर छोड़ दिया घरमंदिर में पूजा करने पर हिंदुओं ने जताया ऐतराज, तो बना डाले सैकड़ों शिवलिंग हरदोई। एक ओर जहां धर्म को लेकर सियासत चार्म पर है, वहीं हरदोई में एक ऐसा शिवभक्त भी है जिसने महादेव की भक्ति के लिए न सिर्फ अपना धर्म बदल सिया, बल्कि घर बार छोड़कर फ़कीर बन गया. हिन्दू देवी- देवताओं की पूजा का जब पिता ने विरोध किया तो घर छोड़ दिया घर. मंदिर में पूजा करने पर हिंदुओं ने जताया ऐतराज तो खुद ही जंगल मे सैकड़ों शिवलिंग बना दिए. इतना ही नहीं मोहम्मद अनीश अब संत फक्कड़ पुरी बनकर शिव की आराधना करते हैं.

मोहम्मद अनीश से संत फक्कड़ पुरी बने बाबा ने बताया कि वह शुरुआत से ही भोलेनाथ की पूजा करते थे, लेकिन मुस्लिम धर्म मे पैदा होने की वजह से उनके पिता इसका विरोध करते थे, जिसके बाद वह मंदिर में पूजा करने के लिए जाते थे, लेकिन वहां पर हिन्दू धर्म के लोगों के द्वारा इसका विरोध किया जाता था. कहा जाता था कि कोई मुसलमान मंदिर में कैसे आ सकता है. बस इसी बात को लेकर वह उस घर और समाज को त्याग मोहम्मद अनीश से बाबा फक्कड़ पुरी बन गए और जंगल मे शिव की आराधना करने लगे.

42 वर्षों से कर रहे महादेव की पूजामोहम्मद अनीश से बने बाबा फक्कड़ पुरी को शिव की आराधना करते 42 वर्ष बीत चुके हैं. वह बताते हैं कि जब भगवान शिव की पूजा करने से पिता ने रोका और मंदिर में जाने से हिन्दू धर्म के लोगों ने रोका तो वह जंगल की ओर चल पड़े, जहां पर सनातन महादेव का पहले से ही स्थान था, वहां वह रहकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करने लगे. तब से वह यहीं पर रहकर भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं.

खुद ही बना डालीं सैकड़ों शिवलिंगबाबा फक्कड़ पुरी को जब समाज के द्वारा शिवलिंग की पूजा करने से मना किया गया तो वह जंगल मे सनातन महादेव के स्थान पर आकर उनकी पूजा करने लगे. भक्त यहां आकर मन्नतें मांगते और उनकी मन्नतें पूरी होती गईं तो उनके सहयोग से मिली सामग्री के द्वारा उन्होंने सैकड़ों शिवलिंग को खुद ही बना डाला। जिस भक्त को कभी समाज ने पूजा नहीं करने दी ,आज वह खुद शिवलिंग का निर्माण कर उनकी पूजा करते हैं.

जंगल मे बना सनातन महादेव का स्थानहरदोई जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर जंगल मे स्थित सनातन महादेव के मंदिर पर रहकर बाबा फक्कड़ पुरी उर्फ़ मो अनीश शिव आराधना करते हैं. हरदोई-लखनऊ राजमार्ग से कुछ ही दूरी पर स्थित यह स्थान पहले घाना जंगल था मगर, अब आबादी के बढ़ने की वजह से जंगलों का कटान हो गया.
.Tags: Hardoi News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 06:30 IST



Source link