महाराष्ट्र के सिद्धि विनायक की तर्ज पर मेरठ के इस मंदिर में रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान हैं गजानन

admin

महाराष्ट्र के सिद्धि विनायक की तर्ज पर मेरठ के इस मंदिर में रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजमान हैं गजानन



विशाल भटनागर/मेरठ: पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ कल्याणी नगर में श्री गणेश का श्री सिद्धिविनायक मंदिर भक्तों की विशेष आस्था का केंद्र बना हुआ है, जो भक्त महाराष्ट्र जाकर भगवान श्री सिद्धिविनायक के दर्शन नहीं कर पाते, वे सभी भक्त इस मंदिर में आकर विधि विधान के साथ पूजा करते हैं. खास बात यह है कि इस मंदिर में भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि, शुभ लाभ के साथ विराजमान हैं.

मंदिर बनवाने वाले हर किशोर गुप्ता बताते हैं कि मेरठ में कहीं भी भगवान गणेश का कोई ऐसा मंदिर नहीं था, जहां सिर्फ भगवान गणेश ही विराजमान हों. इसलिए उनकी धर्मपत्नी की इच्छा थी कि भगवान श्री गणेश का मंदिर मेरठ में बने. उन्होंने महाराष्ट्र के श्री सिद्धिविनायक मंदिर की तर्ज पर प्रेरणा लेते हुए इस मंदिर का निर्माण कराया है.

मूर्तियों का निर्माण राजस्थान में कराया गयाबताया कि यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां पर भगवान श्री गणेश और उनका परिवार ही विराजमान है. बताते हैं कि भगवान श्री गणेश, रिद्धि-सिद्धि की मूर्तियों का निर्माण भी राजस्थान में कराया गया था. हर किशोर तो यह भी कहते हैं कि यहां की पूजा अर्चना करने की विधि भी भगवान श्री सिद्धिविनायक मंदिर के नियमानुसार ही संचालित की जाती है.

दर्शन मात्र से पूरी हो जाती है इच्छामंदिर में दर्शन करने आए भक्तों ने भी बताया कि भगवान श्रीगणेश से जो भी वह मांगते हैं. उनको मिलता है यही कारण है कि वह मेरठ ही नहीं दूर दराज से भी भगवान श्री गणेश के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं. वहीं गणेश चतुर्थी की बात की जाए तो यहां पर विभिन्न शहरों के लोग भगवान श्री सिद्धिविनायक के दर्शन करते हुए नजर आते हैं.
.Tags: Local18, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 00:30 IST



Source link