सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : प्रभु राम की जन्म स्थली अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे देश दुनिया से राम भक्त प्राण प्रतिष्ठा होने वाले यज्ञ अनुष्ठान में अलग-अलग सामग्री भेंट कर रहे हैं. जहां महाराष्ट्र के तांबे के कलश से प्रभु राम का जलाभिषेक किया जाएगा तो वहीं कन्नौज के इत्र से राम मंदिर परिसर महकेगा. आज कन्नौज से पहुंचे इत्र व्यवसायी ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को विभिन्न प्रकार के इत्र समर्पित किया है.
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पूरे देश को समाहित करने का प्रयास किया गया है. यही वजह है की जगह-जगह से राम भक्त प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में अनेक सामग्री भेंट कर रहे हैं. 22 जनवरी को जब प्रभु राम अपने भव्य महल में विराजमान होंगे तो कन्नौज के इत्र की खुशबू का आनंद प्रभु राम के साथ-साथ वहां पर उपस्थित 8000 साधु-संतों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी भी लेंगे.
फूलों से बनाया गया है खास इत्रइत्र के लिए मशहूर नगरी कन्नौज से पहुंचे इत्र व्यवसायी सगन ने बताया कि कन्नौज से हम इत्र लेकर आए हैं. 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में इस इत्र का इस्तेमाल किया जाएगा. यह इत्र भी प्राकृतिक फूलों से निर्मित किया गया है. जिसमें केवड़ा, गुलाब, खस, चंदन का इत्र है, बेला का इत्र शामिल है. ऐसे तमाम प्रकार के इत्र आज हमने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को समर्पित किया है. महासचिव चंपत राय ने यह इत्र वहां मौजूद पुजारी को सौंप दिया है ताकि 22 जनवरी को होने वाले प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा में इसका इस्तेमाल हो.
.Tags: Ayodhya News, Local18, Ram mandir news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 20:29 IST
Source link