महाराजगंज: नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने पर विवाद, धरना देने और तोड़फोड़ करने की दी धमकी

admin

महाराजगंज: नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाने पर विवाद, धरना देने और तोड़फोड़ करने की दी धमकी



हाइलाइट्सस्थानीय लोगों ने कार्यालय में धरना देने और तोड़फोड़ करने की धमकी दीसरकारी कार्य को जानबूझकर बाधित किया और चेकिंग न करने के लिए बनाया दबावमहराजगंज. विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज (Maharajganj) के अधीक्षण अभियंता ने जिलाधिकारी (District Magistrate) और पुलिस को पत्र भेजकर जिले के राजीव नगर निवासी पशुपति नाथ गुप्ता पर बिजली विभाग (Electricity department) की कार्रवाई को समूह बनाकर बाधित करने और चेकिंग न करने देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज (Case registered) करने की मांग की है. इन दिनों विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज के की ओर से पुराने और खराब मीटरों को बदलने के कार्य किया जा रहा है. ऐसे मीटरों के स्थान पर नए इलेक्ट्रॉनिक मीटर लगाए जा रहे हैं.
विद्युत वितरण खण्ड महराजगंज के अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह ने पत्र के माध्यम से बताया कि 21 अक्टूबर को सिंदुरिया में सम्बंधित अधिशाषी अभियता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता और बिजलेंस की टीम चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पशुपति नाथ गुप्ता ने समूह बनाकर विद्युत विभाग के चेकिंग के सरकारी कार्य को जानबूझकर बाधित किया और दबाव बनाया गया कि चेकिंग न किया जाए.
उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा: बुलंदशहर में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, बेटे और बेटी समेत मां की मौत
पुराने बिजली मीटर को बदलने गई थी टीमउन्होंने कहा कि इसके अलावा इन लोगों के द्वारा कार्यालय में आकर धरना और तोड़फोड़ की धमकी भी दी गयी. इसी सम्बन्ध में कार्यवाही को लेकर अधीक्षण अभियंता ने डीएम और कोतवाली तथा सिंदुरिया थाने को पत्र भेजा है. बिजली विभाग ने पत्र में लिखा है कि राजीव नगर निवासी पशुपति नाथ गुप्ता का मैकेनिकल मीटर संख्या 343930 लगा हुआ था, जो काफी पुराना था. इसको नियमानुसार बदलकर इलेक्ट्रॉनिक मीटर संख्या 67006441 लगाया गया है.
बिजली विभाग पर दबाव बनाने का आरोपइसीसे नाराज होकर पशुपति नाथ द्वारा बिजली विभाग पर दबाव बनाने के लिए कई हथकण्डे अपनाए जा रहे हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है. अधीक्षण अभियंता वाईपी सिंह द्वारा भेजे गए पत्र उनके अलावा कृष्णानंद (अधिशासी अभियंता कार्यवाहक विद्युत वितरण खण्ड प्रथम महराजगंज) उपेंद्र नाथ चौरसिया (उपखण्ड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम महराजगंज) के भी हस्ताक्षर हैं. दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक मीटरों में गलत और ज्यादा यूनिट की रीडिंग की शिकायतें आ रही हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Maharajganj News, Smart Prepaid Meter, Up news in hindi, UP policeFIRST PUBLISHED : October 29, 2022, 15:30 IST



Source link