उत्तर प्रदेश का महाराजगंज जिला, नेपाल सीमा पर स्थित, धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहरों का केंद्र है. यहां के मंदिर, पोखरे और प्राचीन मान्यताएं इसे एक खास पहचान देते हैं. राम जानकी मंदिर और पंचमुखी नाग से जुड़ी पौराणिक कहानियां इस जिले को श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक बनाती हैं.