सर्दियों में डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या आम हो जाती है. स्कैल्प पर सफेद परत जमने लगती है, जिससे बाल बेजान और कमजोर हो जाते हैं. बाजार में मिलने वाले एंटी-डैंड्रफ शैंपू भी कई बार असर नहीं दिखाते, बल्कि केमिकल की वजह से बालों को और नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक साधारण घरेलू उपाय से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में.