महंगाई का एक और झटका, पराग ने दूध के दाम बढ़ाए; जानिए नई कीमत – News18 हिंदी

admin

महंगाई का एक और झटका, पराग ने दूध के दाम बढ़ाए; जानिए नई कीमत – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूतलखनऊ में अमूल दूध के बाद पराग ने भी अपनी कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दिया. महंगाई की मार झेल रहे लोगों का घर का बजट दूध का दाम बढ़ जाने की वजह से एक बार फिर बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. आपको बता दें किलखनऊ दुग्ध संघ की ओर से पराग दूध की कीमतें बढ़ाई गई हैं.

नई दरें रविवार यानी पांच फरवरी से लागू होंगी. जानकारी के लिए आपको बता दें कि पराग का फुल क्रीम मिल्क एक लीटर अब 63 रुपए नहीं बल्कि 66 रुपए में मिलेगा. आधा लीटर पराग गोल्ड का दाम एक रुपए बढ़कर 32 रूपए से 33 रुपए कर दिया गया है. पराग टोंड दूध की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है. नई कीमत अब आधा लीटर टोंड दूध 26 की जगह 27 रुपये का हो गया है. वहीं इसका एक लीटर का पैकेट 51 रुपए नहीं बल्कि 54 रुपए में मिलेगा.

उत्पादन लागत का बढ़नापराग ब्रांड ने कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे की वजह उत्पादन लागत का बढ़ना बताया है. आपको बता दें कि शुक्रवार को अमूल ने भी अपने दामों में इजाफा किया था.अमूल ने अपने दूध के दामों में तीन रुपए प्रति लीटर और आधे लीटर दूध के दाम में एक रुपए की बढ़ोतरी की थी. अमूल गोल्ड की क़ीमत 66 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

Rojgar mela in Lucknow: युवाओं के लिए खुशखबरी! लखनऊ में 6 फरवरी को यहां लगेगा रोजगार मेला

एसडीएम के पद पर हैं संगीता राघव, UPPSC की मार्कशीट वायरल, देखें कितने थे नंबर

Lucknow Food Festival: नवाबों की नगरी में लगा पकवानों का तड़का, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

Lucknow Weather: ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, जानिए लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम

रामचरितमानस विवाद: स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ यूपी के सीएम को खून से लिखा खत, MP में FIR दर्ज

विदेश जाने के लिए अब नहीं लगानी होगी दिल्ली की दौड़, लखनऊ से इन देशों के लिए मिलेगा वीजा

हरदोई में हादसे का शिकार हुआ अखिलेश यादव का काफिला, गाड़ियां आपस में टकराई, कई लोग जख्मी

Lucknow News: 100 रु की रिश्वत पड़ी भारी, रेलवे क्लर्क को 89 साल की उम्र में हुई सजा

संतरे जैसा दिखने वाला फल गुणों में नहीं है कम, हड्डियां मजबूत कर घटा देता है कोलेस्ट्रॉल, इम्यूनिटी होगी बूस्ट

शूद्र विवाद: मायावती ने अखिलेश यादव को याद दिलाया गेस्ट हाउस कांड, कहा- जब एक दलित बेटी को सीएम बनने से रोकने की हुई कोशिश

उत्तर प्रदेश

लोगों की जेब पर बढ़ा दबावलखनऊ के रहने वाले सिविल इंजीनियर राहुल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अमूल ने पहले ही अपने दूध के दाम बढ़ा लिए थे. अब पराग में भी दाम बढ़ा दिया है. ऐसे में जेब पर असर पड़ने वाला है. वहीं पराग मिल्क डेयरी चला रहे संतोष ने बताया कि जबसे पराग और अमूल के दामों में बढ़ोतरी होने की जानकारी लोगों तक पहुंची है. बिक्री कम हो गई है. लोग कीमत बढ़ने को लेकर हमसे झगड़ा कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 21:57 IST



Source link