पाकिस्तान क्रिकेट टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए गुरुवार को दुबई पहुंच गई है. पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से मिली हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने की उम्मीद है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम सीनियर बल्लेबाज फखर जमां के बिना दुबई पहुंची. फखर जमां बुधवार को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. बाद में वह घुटने की चोट के फिर उभरने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया.
महामुकाबले के लिए दुबई पहुंची PAK टीम
पाकिस्तानी टीम कराची से पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के विशेष विमान से यहां पहुंची. पाकिस्तानी टीम के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के छह अधिकारी और अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी थे. नकवी टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के बीच बहु प्रतीक्षित मुकाबले की व्यवस्था की देखरेख करेंगे. भारत हाइब्रिड मॉडल समझौते के अनुसार अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. इससे पहले पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिता तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद फखर की जगह इमाम को टीम में शामिल किया.
(@Ibrahim___56) February 20, 2025
(@SahiB1431) February 20, 2025
(@imransiddique89) February 20, 2025
पाकिस्तान पर मंडरा रहा खतरा
पाकिस्तान को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है. इस हार के बाद अब पाकिस्तान पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 23 फरवरी का मैच हर हाल में जीतना होगा. पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा. भारत के खिलाफ मैच हारते ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. ग्रुप-A में न्यूजीलैंड की टीम 2 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है. वहीं, पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.200 है. ग्रुप-A में 2 अंकों के साथ भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है. भारत का नेट रन रेट +0.408 है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड
अगर बात चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 3 मुकाबलों में पाकिस्तान जीता है. वहीं, 2 मैचों में भारत ने बाजी मारी है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कभी नहीं भूलने वाली हार दी थी और भारत का खिताब जीतने का सपना भी तोड़ा था. इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 339 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया 180 रनों से मैच हार गई और 158 रनों पर ढेर हो गई. फखर जमान ने भारत के खिलाफ 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 114 रनों की पारी खेली थी.