Last Updated:February 18, 2025, 06:54 ISTMahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर महाकुंभ में 7500 करोड़ रुपये खर्च किए. लेकिन इससे प्रदेश के तीन लाख करोड़ से अधिक का फायदा होगा.महाकुंभ को लेकर बोले सीएम योगी. (सांकेतिक तस्वीर)हाइलाइट्समहाकुंभ को लेकर बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में खर्च हुए 7500 करोड़ रुपये.सीएम योगी ने बताया कि अयोध्या में 1 साल में 700 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है.लखनऊः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ की भव्यता पूरी दुनिया देख रही है. वहीं विपक्ष के नेता महाकुंभ को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के नेताओं पर कड़ा पलटवार करते हुए जवाब दिया है. सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ से दुनिया ने आस्था की ताकत देखी है. प्रयागराज, काशी और अयोध्या ने भारत का पोटेंशियल दिखाया है.
महाकुंभ में खर्च हुए 7500 करोड़ रुपयेसीएम योगी ने सोमवार को ‘युवा उद्यमियों से संवाद’ के दौरान महाकुंभ पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए कहा, ‘महाकुंभ का विरोध करने वालों को पता होना चाहिए कि महाकुंभ से हमारी आय में वृद्धि हुई है. केंद्र व राज्य की तरफ से मिलकर 7500 करोड़ रुपये खर्च करके अर्थव्यवस्था में तीन से साढ़े तीन लाख की अतिरिक्त वृद्धि हुई.
राम मंदिर में 1 साल में 700 करोड़ का चढ़ावाउन्होंने कहा कि अयोध्या, प्रयागराज, काशी, चित्रकूट, गोरखपुर, नैमिषारण्य में बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर है. अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण, इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण, काशी विश्वनाथ धाम के दौरान यह लोग विरोध कर रहे थे. लेकिन जब सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति से निर्णय लिया तो रिजल्ट सामने है. एक वर्ष में रामजन्मभूमि मंदिर में 700 करोड़ का चढ़ावा आया, इन लोगों को अब यह भी बुरा लगेगा.
अब तक 54 करोड़ से अधिक लोग लगा चुके हैं डुबकीबता दें कि महाकुंभ में 36वें दिन भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. सोमवार को रात 8 बजे तक 01 करोड़ 35 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. 17 फरवरी तक 54 करोड़ 31 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. प्रयागराज महाकुंभ मेले में 36वें दिन भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. ऐसे में श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में आस्था की डुबकी लगाई. अभी यह आंकड़ा और बढ़ने वाला है. क्योंकि महाकुंभ में आने का तांता लगा हुआ है और अभी महाकुंभ 26 फरवरी यानी कि शिवरात्रि तक चलेगा.
First Published :February 18, 2025, 06:54 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ से भर जाएगा यूपी का खजाना, CM योगी ने बताई, कितनी हुई कमाई?