महाकुंभ प्रयागराज: SpiceJet की नई फ्लाइट्स और बढ़ी फ्रिक्वेंसी

admin

जंगल में बैठे थे 2 युवक, पहने थे चमकीली चीज, देखते ही पुलिस करने लगी आवभगत

Last Updated:January 24, 2025, 23:29 ISTमहाकुंभ के लिए स्पाइसजेट ने गुवाहाटी, चेन्नई और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट्स शुरू की हैं, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में आसानी होगी. बुकिंग शुरू हो चुकी है.Flights For Prayagraj: महाकुंभ के चलते प्रयागराज जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. वहीं, कुछ शहरों से प्रयागराज इतना दूर है कि बुजुर्ग परिजनों के साथ अपने वाहन से महाकुंभ क्षेत्र तक पहुंचना बहुत आसान नहीं है. यदि आप भी ऐसे ही किसी असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं, तो आपके लिए एक राहत की खबर है. स्‍पाइस जेट जल्‍द ही देश के कुछ शहरों से प्रयागराज के लिए स्‍पेशल फ्लाइट शुरू करने जा रहा है, जिससे श्रद्धालु महाकुंभ आकर संगम में श्रद्धा की पवित्र डुबकी लगा सकें.

स्‍पाइस जेट ने जिन शहरों से प्रयागराज के लिए स्‍पेशल फ्लाइट शुरू करने की योजना तैयार की है, उसमें गुवाहाटी, चेन्‍नई और हैदराबाद का नाम शामिल है. स्‍पाइस जेट के अनुसार, चेन्‍नई और हैदराबाद से प्रयागराज के बीच स्‍पेशल फ्लाइट का ऑपरेशन पहली फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा. इन दोनों से शहरों से यह स्‍पेशल फ्लाइट 27 फरवरी तक प्रयागराज के लिए ऑपरेट की जाएगी. इसके अलावा, गुवाहाटी से प्रयागराज के लिए 11 फरवरी से स्‍पेशल फ्लाइट ऑपरेट की जाएगी. यह फ्लाइट 28 फरवरी तक ऑपरेट होगी.

यह भी पढ़ें: हजारों किलो ‘बारूद’ से भरे कंटेनर… इंटेल ने एजेंसियों के उड़ाए होश, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला बड़ा सच… इनफॉर्मर से मिले जानकारी ने स्‍पेशल इंटेलिजेंस एण्‍ड इंवेस्टिगेशन ब्रांच की बेचैनी को काफी बढ़ा दी. यह फोन कॉल भारत आए उन दो कंटेनर को

स्‍पाइसजेट के अनुसार, गुवाहाटी से प्रयागराज के लिए दो फ्लाइट ऑपरेट की जाएंगी. पहली फ्लाइट सुबह 8:20 बजे और दूसरी फ्लाइट दोपहर 12:35 बजे ऑपरेट होगी. वहीं, प्रयागराज से गुवहाटी आने वाली पहली फ्लाइट सुबह 11:30 बजे और दूसरी फ्लाइट दोपहर 3:35 बजे रवाना होगी. वहीं हैदराबाद से प्रयागराज के लिए एक स्‍पेशल फ्लाइट ऑपरेट की जाएगी. यह फ्लाइट सुबह 7:20 बजे प्रयागराज से टेकऑफ होकर सुबह 9:25 पर हैदरबाद पहुंचेगी. यहीं फ्लाइट 10:05 बजे फिर प्रयागराज के लिए रवाना होगी और दोपहर 12 बजे लैंड करेगी.

यह भी पढ़ें: विदेश में नौकरी का ख्‍वाब बना गुनाह, एयरपोर्ट पर हुआ ऐसा कांड, इज्‍जत-पैसा सब हो गया ‘नीलाम’… पोलैंड में नौकरी हासिल करने के इरादे से बागपत के दो युवकों ने दस लाख रुपए परम नामक एक एजेंट को सौंप दिए. वहीं, परम ने दोनों युवकों के साथ ऐसा खेल खेला, जिसकी वजह से इन दोनों युवकों के पैसे और इज्‍जत दोनों ‘नीलाम’ हो गए. आखिर, इन दोनों युवकों के साथ ऐसा क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें.

स्‍पाइस जेट ने चेन्‍नई से भी एक फ्लाइट ऑपरेट करने का फैसला किया है. दोपहर 12:35 बजे प्रयागराज से चेन्‍नई के लिए टेकऑफ होगी. इसके बाद, शाम चार बजे चेन्‍नई से प्रयागराज के लिए रवाना होगी. स्‍पाइस जेट ने इन फ्लाइट की बुकिंग शुरू कर दी है. वहीं, महाकुंभ पहुंचने वाले श्रद्धालूओं की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए स्‍पाइस जेट ने दिल्‍ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर ओर बेंगलुरु से फ्लाइट की फ्रिक्‍वेंसी बढ़ाने का भी फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: गाते हुए बैगेज रिक्लेम एरिया में आई लड़की, अचानक उतार दिए सारे कपड़े, हरकत से एयरपोर्ट सन्न, Video भी वायरल… गाना गाते हुए बैगेज बेल्‍ट एरिया में दाखिल हुए युवती के कदम जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, उसके बदन से कपड़े उतरते जा रहे थे. चंद सेकेंड़ों के बाद उसके बदन में कपड़े के नाम पर कुछ भी नहीं बचा था. क्‍या है यह पूरी घटना जानने के लिए क्लिक करें.


फ्लाइट नंबरप्रारंभिक एयरपोर्टगंतव्‍य एयरपोर्टप्रस्‍थान का समयआगमन का समयSG 2967गुवाहाटीप्रयागराज08:20 AM11:05 AMSG 2968प्रयागराजगुवाहाटी11:30 AM01:55 PMSG 2967गुवाहाटीप्रयागराज12:35 PM03:15 PMSG 2968प्रयागराजगुवाहाटी03:35 PM05:55 PMSG 772प्रयागराजहैदराबाद07:20 AM09:25 PMSG 773हैदराबादप्रयागराज10:05 AM12:00 PMSG 774प्रयागराजचेन्‍नई12:35 PM03:25 PMSG 773चेन्‍नईप्रयागराज04:00 PM06:35 PM

Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2025, 23:29 ISThomenationप्रयागराज महाकुंभ: SpiceJet ने दिया गिफ्ट, नई फ्लाइट्स हुईं लॉन्‍च, बढ़े फेरे

Source link