Last Updated:February 06, 2025, 22:22 ISTEsha Gupta Now : बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता गुरुवार को प्रयागराज पहुंचीं. उन्होंने संगम में दिव्य डुबकी लगाई. भव्य महाकुम्भ को लेकर की सीएम योगी की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में न…और पढ़ेंबॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की तारीफ की… हाइलाइट्सईशा गुप्ता ने महाकुंभ में डुबकी लगाई.ईशा ने योगी सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ की.ईशा ने सनातनी होने पर गर्व महसूस किया.प्रयागराज. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता गुरुवार को आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचीं. उन्होंने महाकुम्भ में की गई व्यवस्थाओं को लेकर योगी सरकार की तारीफ की और कहा कि यहां आकर उन्हें सनातनी होने पर गौरव की अनुभूति हो रही है. ईशा गुप्ता ने कहा कि मैं यहां एक बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक सनातनी के रूप में आई हूं. बॉलीवुड एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है, लेकिन भारतीय होने के नाते यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.
ईशा गुप्ता ने कहा कि पूरे विश्व में इतना बड़ा आयोजन नहीं हो सकता. महाकुंभ में व्यवस्था बहुत अच्छी रही है. 144 साल में यह अवसर आया है. पीएम मोदी और योगी ने इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए काफी मेहनत की है. मुझे नहीं लगता कि इतना बड़ा आयोजन इतनी सारी व्यवस्थाओं के साथ पूरे विश्व में कहीं भी हो पाएगा. पूरी दुनिया में लोग जानते हैं कि भारत जैसी आस्था किसी और देश में नहीं. महाकुंभ के माध्यम से आज पूरी दुनिया इसका अनुभव कर रही है.
युवक पर फिदा हो गईं 2 महिला IAS, खास ट्रिक से जीतता था दिल, सच्चाई जान उड़ गई अफसरों की नींद
हर हर महादेव का नारा लगाकर चले आइएउन्होंने कहा कि हम बचपन से मूवी तक में देखते रहे हैं कि महाकुंभ में आकर लोग खो जाते हैं लेकिन इस बार इतनी ऑर्गेनाइज व्यवस्था रही है कि लोग इस पर रील बनाकर प्रशंसा कर रहे हैं. व्यवस्था इतनी सुदृढ़ है कि लोग स्वत: ही लाइन से आ और जा रहे हैं. किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है. उन्होंने अपील की कि यदि आप सनातन धर्म को फॉलो करते हैं तो हर हर महादेव का नारा लगाकर यहां चले आइए.
दुल्हन ने प्यार से लगाया दूल्हे को फोन, बोली – ‘शाम हो गई, बारात कहां है?’ मिला ऐसा जवाब, नहीं हो पाई शादी
अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने कहा, ‘व्यवस्था तो यहां की बहुत अच्छी रही है. चाहे आप मजाक समझें या फिर सीरियस लें, मेरी मां से भी बात हो रही थी. हम इंस्टाग्राम पर एक रील देख रहे थे कि जिसमें एक बूढ़ा व्यक्ति कह रहा था कि तीन बार महाकुंभ में पत्नी को खोया, लेकिन हर बार सरकार ने वापस कर दिया. पहले के कुंभ में इस तरह की बातें जरूर होती थीं. इस बार प्रयागराज में दिव्य-भव्य कुंभ हो रहा है. पीएम मोदी और सीएम योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है. किसी भी धर्म को मानें लेकिन अपने आप को साफ रखें. भगवान का नाम लें. यहां पर आएं और पवित्र संगम में डुबकी लगाए.’
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 06, 2025, 22:10 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ पहुंची एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, बोलीं- ‘मुझे नहीं लगता कि इतना…’