महाकुंभ पहुंचा युवक, संगम नहाते ही गया गांव, पीछे-पीछे पहुंची पुलिस, नजारा देख लोग…

admin

तब तो 'कंगाल' हो जाएगा अमेरिका, ट्रंप के शपथग्रहण से पहले मस्क की चेतावनी!

Last Updated:January 18, 2025, 00:14 ISTRae Bareli Latest News: यूपी के रायबरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक महाकुंभ में संगम स्नान करने पहुंचा और वहां से जब वापस गांव लौट कर आया तो सन्नाटा छा गया. आरोपी गिरफ्तार रायबरेली. महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं और संगम स्नान कर रहे हैं. इसी क्रम में एक युवक सूरत से कुंभ मेला में पहुंचा. वहां पहुंचते ही उसने संगम स्न्नान किया और फिर वह अपने गांव के लिए निकल दिया. गांव पहुंचने के बाद उसने जो किया वह देख लोगों के होश उड़ गए. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, रायबरेली में एक बेटे ने महाकुम्भ में संगम स्नान के बाद घर पहुंचकर अपने किसान पिता को मौत के घाट उतार दिया. पिता के विधवा चाची से सम्बन्ध थे बेटा इसी बात से नाराज था. सूरत में साड़ी छपाई का काम करने वाले कलयुगी बेटे ने हत्या का प्लान ऐसा फूलप्रूफ बनाया था कि एक बार पुलिस भी चकरा गई. हालांकि पुलिस ने जब बेटे का मोबाइल सर्विलांस पर डाला तो सारा राज खुल गया और हत्यारोपी शिकन्जे में फंस गया.

अचानक बैंक पहुंचा शख्स, बोला- खाते का बैंलेस देखना, अकाउंट खोलते ही मची भागमभाग

मामला भदोखर थाना इलाके के इकछनिया गांव का है. यहां के रहने वाले किसान कल्लू यादव चार भाई थे जिनमें तीन की मौत हो चुकी है. कल्लू उन्हीं में से एक विधवा भाभी के करीब था और उसी के घर में रहता खाता था. इस बात से कल्लू का बेटा सुरेन्द्र यादव अपने पिता से नाराज भी रहता था. सुरेन्द्र सूरत में रहकर साड़ी छपाई का काम करता था. लगभग एक महीने पहले सुरेन्द्र यहां आया था. इस दौरान अपनी मां की उपेक्षा और चाची से पिता की करीबी से बहुत आहत हुआ और गांव में किसी से कह कर गया था कि जल्द ही वह अपने बाप को निपटा देगा.

सूरत में रहते हुए सुरेन्द्र ने फूलप्रूफ प्लान बनाया और वहां से चलकर पहले उसने सीधे प्रयागराज पहुंच कर संगम में स्नान किया. वहां से स्नान के बाद देर रात सुरेन्द्र गांव पहुंचा और रास्ते में उसने ओखली में इस्तेमाल होने वाला छोटा मूसल खरीद लिया था. चूंकि उसके पिता कल्लू पास में जानवरों के लिये बनी झोपड़ी में सोते थे इसलिए सुरेन्द्र चुपचाप वहीं पहुंचा और पिता के सिर और मुंह पर मूसल से तीन वार किये. तीन वार से कल्लू के प्राण निकल गये और उनके मुहं से चीख तक नहीं निकली.

सुरेन्द्र हत्या के बाद लखनऊ चला गया और वहां से उसने उन्नाव के लिये बस पकड़ ली. इधर कल्लू का शव मिलने पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में थी तभी किसी ने बताया कि इसका बड़ा बेटा जो सूरत में रहता है उसने जाने से पहले कहा था कि मैं अपने बाप को निपटा दूंगा. पुलिस ने परिजनों से सुरेन्द्र को फोन लगाने को कहा तो उसने कहा कि सूरत से निकला हूं रात तक पहुंच जाऊंगा. उधर पुलिस ने जब उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लिया तो लोकेशन उन्नाव लखनऊ के बीच थी. पुलिस का शक पक्का हुआ तो एसओजी ने हत्यारोपी बेटे को उठा लिया. बेटे ने पूछताछ में बताया कि उसकी माता उपेक्षित थी और चाची के करीब पिता सब कुछ उसी पर उड़ा रहे थे इसलिए उन्हें मार डाला.
Location :Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 00:14 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ पहुंचा युवक, संगम नहाते ही गया गांव, पीछे-पीछे पहुंची पुलिस, और फिर…

Source link