महाकुंभ पहुंचा कपल, रात में किराए पर लिया रूम, सुबह-सुबह किराएदार झांका बाथरूम में, नजारा देख उड़ गए होश – Couple reached Mahakumbh Prayagraj happily took room on rent for night stay Tenant peeped into bathroom got shocked to see scary scene bizarre news

admin

रिटायर होने के 18 साल बाद भी नहीं मिली पेंशन, हैरत में पड़ा सुप्रीम कोर्ट

Last Updated:February 19, 2025, 16:24 ISTUP Latest News : प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में एक कपल महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचा. रात में पहुंचे कपल ने झूंसी में एकदूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा किराए पर लिया. दोनों कमरे में खुशी-ख…और पढ़ेंप्रयागराज महाकुंभ में झूंसी क्षेत्र में प्रेमी के साथ स्न्नान करने पहुंची युवती का शव बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई…प्रयागराज. प्रयागराज महाकुंभ में प्रेमी के साथ स्नान करने आई युवती का झूंसी क्षेत्र में शव बाथरूम में मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों ने मंगलवार रात 9 बजे झूंसी में एकदूसरे को पति-पत्नी बताकर कमरा किराए पर लिया था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद युवक फरार हो गया. बुधवार सुबह जब मकान के दूसरे किराएदार बाथरूम में पहुंचे तो वहां पर युवती का शव देखकर चीख पड़े. कमरे में खून के छींटे मिले. सूचना पाकर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची. जिस मकान में युवती का शव मिला उसमें मकान मालिक नहीं रहता. कई किराएदार रहते हैं. मकान का बाथरूम कॉमन है. शव की पहचान नहीं हो सकी है. आरोपी युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

झूंसी इस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि कपल ने एकदूसरे को पति-पत्नी बताकर आजाद नगर इलाके में एक मकान में कमरा लिया था. मकान मालिक वहां नहीं रहता है लेकिन सामने जनरल स्टोर चलने वाला दुकानदार ही मकान का केयरटेकर है. दुकानदार और मकान मालिक से पूछताछ जारी है.

महाकुंभ से लौटते ही पत्नी के कमरे में पहुंचा पति, प्यार से खोला दरवाजा, नजारा देख हुआ बेहोश!

जानकारी के मुताबिक, युवक ने दुकानदार से कहा था, ‘हम लोग दिल्ली से आए हैं. बहुत थके हैं और महाकुंभ में स्नान करना है. रात बिताने को एक कमरा चाहिए. दुकानदार ने युवक से आईडी और फोन नंबर मांगा तो उसने थोड़ी देर में देने का बहाना बनाया था. इतना कहकर युवक कमरे में चला गया. फिर आईडी नहीं थी. सुबह-सुबह युवती का शव मिला.’

महाकुंभ नहाकर लौट रहा था ‘साधु’, रास्ते में मिल गई पुलिस, पूछा – कौन हैं आप? नाम सुनते ही भागने लगे अफसर, फिर…

महिला का पर्स और सामान गायब मिलाहत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की तलाशी ली. कमरे के अंदर से युवती का सामान गायब मिला. कमरे में कोई बैग-पर्स या अन्य सामान नहीं मिला. इंस्पेक्टर झूंसी ने बताया शिनाख्त छिपाने की कोशिश में युवक सारा सामान लेकर भाग गया है. आरोपी युवक ने दुकानदार को अपना मोबाइल नंबर भी नहीं दिया था. युवक रात में कमरे लेने आया था.
Location :Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 19, 2025, 16:22 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ पहुंचा कपल, किराए पर लिया रूम, किराएदार झांका बाथरूम में, उड़े होश

Source link