महाकुंभ नहीं आ सके थे… कोई बात नहीं, अब आ कर त्रिवेणी नहा सकते हैं, पूरे साल

admin

महाकुंभ नहीं आ सके थे... कोई बात नहीं, अब आ कर त्रिवेणी नहा सकते हैं, पूरे साल

महाकुम्भ समाप्त होने के बाद प्रयागराज संगम पर मौजूद घाट पर प्रमुख सुविधाएं मौजूद रहेंगी जैसे कि महिलाओं के चेंजिंग रूम बिजली व्यवस्था चक्र प्लेट सीसीटीवी कैमरे तो वही साथ में संगम थाना स्थाई रूप से मौजूद रहेगा. इससे संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की सुविधा नहीं होगी तो वही पुरोहितों और फूल बेचने वालों के लिए भी खास व्यवस्था हो रही है

Source link