Last Updated:January 16, 2025, 11:32 ISTआईआईटी कानपुर भी इस महाकुंभ को खास और सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहा है. योगी सरकार की ओर से आईआईटी कानपुर को डिजिटल कुंभ के लिए 10 से अधिक ऑनलाइन सुविधा मुहैया करने की जिम्मेदारी मिली है.X
आईआईटी कानपुरकानपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. महाकुंभ को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने के लिए और इसके आध्यात्मिक महत्व को देखते हुए सरकार कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है. आईआईटी कानपुर भी इस महाकुंभ को खास और सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहा है. योगी सरकार की ओर से आईआईटी कानपुर को डिजिटल कुंभ के लिए 10 से अधिक ऑनलाइन सुविधा मुहैया करने की जिम्मेदारी मिली है.
साइबर सिक्योरिटी से लेकर यातायात प्रबंधन तक
महाकुंभ में देश के साथ विदेश से भी लोगों के आने की उम्मीद है. यहां पर करोड़ों लोग श्रद्धा की डुबकी लगाएंगे लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसलिए कुंभ की हर एक जानकारी उनके फोन पर डिजिटल कुंभ के जरिए उपलब्ध होगी. इसके साथ ही सब चीज डिजिटल ही की जा रही है, ताकि लोग खुद से आसानी से इस कुंभ का लाभ उठा सके. वहीं आईआईटी कानपुर इस डिजिटल कुंभ में अहम भूमिका निभा रहा है. आईआईटी कानपुर इस पूरे डिजिटल कुंभ की साइबर सिक्योरिटी का जिम्मा उठा रहा है. इसके साथ ही यातायात प्रबंधन से लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के विभिन्न स्थानों के पास बने हर चीज की जिम्मेदारी आईआईटी कानपुर को मिली है, जिसके लिए आईआईटी कानपुर की टीम बीते 1 महीने से काम कर रही है.
आईआईटी कानपुर के पास है साइबर सिक्योरिटी का जिम्मा
आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस बार प्रयागराज में आयोजित हो रहे डिजिटल कुंभ में आईआईटी कानपुर को भी अहम जिम्मेदारियां मिली हैं. आईआईटी कानपुर की टीम साइबर सिक्योरिटी यातायात प्रबंधन के साथ ही श्रद्धालुओं के साथ होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए काम कर रहा है. आईआईटी कानपुर द्वारा कई ऐसे पोर्टल तैयार किए गए हैं जो श्रद्धालुओं की महाकुंभ में मदद करेंगे. इस पूरे आयोजन की साइबर सिक्योरिटी का जिम्मा भी आईआईटी कानपुर के पास है. आईआईटी कानपुर द्वारा कई ऐप तैयार किए गए हैं और साथ ही एआई चैट बॉक्स तैयार किए गए हैं जो लोगों को हर चीज की जानकारी देंगे. इससे श्रद्धालु अपने अनुसार इन सुविधाओं को इस्तेमाल कर सकेंगे.
Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :January 16, 2025, 11:15 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में IIT कानपुर संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी, श्रद्धालुओं के लिए करेगा काम