महाकुंभ में संत शंभू शिकारी को आया फोन, कहा- लंदन का टिकट जीते हैं, बोले- हमारा 3 चेला है

admin

दिल्ली को संदेश देंगे राहुल गांधी, महू में 'जय संविधान' रैली

Last Updated:January 27, 2025, 08:58 ISTशॉर्ट फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि कैसे साइबर ठग शम्भू शिकारी को फोन करके उन्हे बताता है कि वह किसी वेबसाईट कि तरफ से बात कर रहा है तथा उन्होंने (साधु शम्भू शिकारी ने) लन्दन का ट्रिप जीता है.महाकुंभ में साइबर ठगों के खिलाफ चलाई जा रही है शॉर्ट फिल्म.प्रयागराजः महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक और शॉर्ट फिल्म का निर्माण कराया गया है. इस फिल्म में प्रख्यात बॉलीवुड फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा द्वारा शम्भू शिकारी नामक एक साधु महात्मा का रोल निभाया गया है. शॉर्ट फिल्म के माध्यम से यह दिखाया गया है कि कैसे साइबर ठग शम्भू शिकारी को फोन करके उन्हे बताता है कि वह किसी वेबसाईट कि तरफ से बात कर रहा है तथा उन्होंने (साधु शम्भू शिकारी ने) लन्दन का ट्रिप जीता है, जिसमे उनकी कंपनी द्वारा शम्भू शिकारी के साथ एक अन्य व्यक्ति को मुफ़्त में लन्दन आने-जाने, घूमने फिरने, वहाँ पर खाने-पीने तथा ठहरने का सारा खर्च दिया जाएगा.

जब शम्भू शिकारी द्वारा यह बताया जाता है कि उनके 02 शिष्य हैं तो कॉलर द्वारा उनको 03 लोगों को मुफ़्त में घूमने का ऑफर देकर उन 02 लोगों का नाम पूछकर, उनका नाम दर्ज करने के लिए OTP मांगा जाता है, जिस पर साधू शम्भू शिकारी उसको 1930 और UP112 का नम्बर बताकर साइबर ठग को यह एहसास कराता है कि वह बाबा है, कोई मूर्ख नहीं. अन्त में इस शॉर्ट फिल्म के माध्यम से संजय मिश्रा आमजन को किसी से अभी अपना OTP शेयर नहीं करने एवं साइबर सेफ रहने की सलाह देते हैं.

पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, प्रशान्त कुमार के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुम्भ के दृष्टिगत आने वाले श्रद्धालुओं तथा आमजन को साइबर अपराध से सुरक्षित रखने के लिए निरन्तर प्रयासरत है. इस दिशा में आमजन को जागरूक एवं सचेत किया जा रहा है. आम जन से अपील भी कि गई है कि वह किसी भी अज्ञात व्यक्ति से अपना OTP शेयर नहीं करें, जैसा कि इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है.First Published :January 27, 2025, 08:58 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में संत शंभू शिकारी को आया फोन, कहा- लंदन का टिकट जीते हैं

Source link